नागार्जुन की जयंती भाकपा(माले) ने मनाई
पंडासराय
स्थित रेणु नागार्जुन सभागार भाकपा(माले) जिला कार्यालय में नागार्जुन जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नागार्जुन, सहित मधुबनी में सामंती हमला में मारे ललन पासवान सहित कोरोना काल मे हुए मृत साथियो को श्रधांजलि के साथ हुई। इस अवसर पर भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी, प्रो कल्याण भारती, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, अबधेश सिंह, नगर सचिव सदीक भारती, उमेश साह, शिवन यादव, मोहम्मद जमालुद्दीन, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज,, ऐपवा नेता रानी शर्मा शामिल थे।
इस अवसर पर भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि आज बाबा नागार्जुन की जयंती है। और इस मौके पर हम बाबा नागार्जुन को याद कर रहे है।
उन्होंने कहा कि बाबा नागार्जुन ने समाज के सभी बंधनो को तोड़कर दलित-गरीबो के लिए कविता के माध्यम से समाज को जगाने काम किया है। उच्च-नीच के भेद भाव को खत्म करने का काम किया। लेकिन आज की जो सरकार है फिर से समाज को पीछे धकेलने का काम कर रही है। जिसे हम कभी बर्दास्त नही करेंगे। और समाज को आगे बढाते हुए नागार्जुन के विचारों को समाज मे फैलाने का काम करेंगे।