Breaking News

बिहार दरभंगा पारामेडिक्स कोर्स करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी भविष्य बना सकते हैं। डॉ लोकेश छाबरा।

 

पारामेडिक्स कोर्स करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी भविष्य बना सकते हैं। डॉ लोकेश छाबरा

– विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा एवं आर ए एजुकेशनल कंसलटेंट के संयुक्त तत्वाधान में 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कैरियर परामर्श का आयोजन किया गया। जिसमें प्रख्यात वक्ता डॉ लोकेश छाबरा हेड ट्रेनर विवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट हरियाणा, डॉक्टर एम आई एच नोमानी रेजीडेंट डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्रालय, सऊदी अरब, आफताब शेख निर्देशक आर ए एजुकेशन कंसलटेंट, शाहिद अतहर निर्देशक मार्केटिंग एवं प्रमोशन वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा, सेंटर हेड अहमद रशीद मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आफताब शेख ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रख्यात वक्ता का परिचय छात्र-छात्राओं को कराया। कार्यक्रम में डाँ लोकेश
छाबड़ा ने 12वीं पास छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 12वीं के बाद बहुत सारे कोर्सेज होते हैं जिनको करके आप अपने सहारे खड़े हो जाते हैं एवं समाज की सेवा भी करने का अवसर मिलता है। डॉक्टर एम आई एच नोमानी ने पारामेडिकल के महत्व को बताते हुए कहा कि बगैर पारामेडिकस स्टाफ के किसी मरीज का उपचार करना संभव नहीं है। कार्यक्रम में हेल्थकेयर कोर्स के संबंध में शाहिद अतहर ने बताते हुए कहा कि वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा शहर के विख्यात एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अहमद नसीम आरजु निर्देशक अल हिलाल अस्पताल के संरक्षण में अस्पताल के दूसरी मंजिल पर सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। निसंकोच हम यह कह सकते हैं कि पूरे उत्तर बिहार में पहला पारामेडिकल संस्था है जिसकी अगुवाई डाकटर कर रहे हैं एवं संस्था के इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई मुकाबला भी कोई संस्था नहीं कर सकता है। यहां कम समय में एवं कम पैसों में कई महत्वपूर्ण कोर्स कराए जाते हैं जिसको करके छात्र-छात्राएं अपनी भविष्य बनाने के योग्य हो जाते हैं।विवो हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट दरभंगा के सेंटर हेड अहमद रशीद ने इस अवसर पर आईशा छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद हम्माद, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद आफताब आलम इत्यादि का सहयोग रहा है।

    रिपोर्ट अविनाश कुमार

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …