Breaking News

दरभंगाः भक्तों के लिए खुला मंदिर, सरकारी निर्देशों को कराया जा रहा पालन

दरभंगाः भक्तों के लिए खुला मंदिर, सरकारी निर्देशों को कराया जा रहा पालन

जिले में

रिपोर्ट अविनाश कुमार

75 दिनों बाद एक बार फिर मंदिरों को खोल दिया गया. कई निर्देशों के साथ सरकार ने मंदिर खोलने की अनुमति दी है. बच्चा और बुजुर्ग और बिमार लोगों के प्रवेश पर रोक जारी है.

दरभंगा: कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन में 75 दिन बाद सोमवार से नगर के सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी भी की गई है. मंदिर परिसर में आने वाले सभी भक्तों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है. एक बार में पांच से अधिक लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है और ना ही मंदिर परिसर में पांच से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा हो सकते हैं.

दरभंगाभक्तों के लिए खोला गया मंदिरबच्चा और बुजुर्गों के प्रवेश पर रोक
शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल पुलिस लाइन स्थित महावीर मंदिर को भी आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार ही मंदिर में भक्तों को प्रवेश करने दिया जा रहा है. मंदिर प्रबंधन ने 10 वर्ष से कम, 65 वर्ष से अधिक और बीमार लोगों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा रखी है.देखें रिपोर्ट.सरकारी निर्देशों का कराया जा रहा पालन
मंदिर के पुजारी शंभू नाथ झा ने कहा कि रविवार को सैनिटाइजर मशीन मंगवाकर पूरे मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया गया है. मास्क पहने भक्तों को ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. पूजा के दौरान भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के हाथ धोने के लिए साबुन इत्यादि की व्यवस्था की गई है. भक्तों को मंदिर में सिर्फ दर्शन करना है, बैठने की अनुमति नहीं है. प्रसाद चढ़ाने और टीका लगाने पर मनाही है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …