गोपालगंज।
बाढ़ से पूर्व हो रही सारण तटबंध की तैयारी का डीएम ने किया निरीक्षण।

बाढ़ से पूर्व सारण तटबंध को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी को लेकर मंगलवार को गोपालगंज जिला अधिकारी अरशद अजीज ने मांझागढ़ के गौसिया पैठान स्थित तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए बारिश से बाद में हुए छिद्र को मरम्मत करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इस मौके पर मांझागढ़ अंचलाधिकारी शाहिद अख्तर बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से पूर्व गठबंधन के रखरखाव तथा मरम्मत का कार्य पूरा कर लेने से जिले में बाढ़ जैसी आपदा से काफी हद तक बचा जा सकता है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal