पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में रिजल्ट गरबरी को लेकर आम छात्र छात्राओं का विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का कॉपी का पुनर्मूल्यांकन नहीं हुआ तो होगा आंदोलन तेज।

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में व्यापक तौर पर धांधली, पीजी 1st सेमेस्टर के कॉपी का रेंडम जांच कराने, मांग को लेकर आज छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन जुलूस मिथिला विश्वविद्यालय केटिंग से निकलकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग पहुंचा जहां परीक्षा नियंत्रक को कार्यालय से गायब देख छात्रा और आक्रोशित हो गए। छात्र नारा लगा रहे थे कि परीक्षा नियंत्रक होश में आओ, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के कॉपी का मूल्यांकन कराओ, छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करो, सभी प्रमोटेड छात्र का कॉपी जांच कराकर रिजल्ट प्रकाशित करो आदि नारा लगा रहे थे।
मार्च का नेतृत्व समाजिक विज्ञान संकाय से काउंसिल मेंबर दीपक कुमार झा छात्र नेता प्रिंस राज, विशाल चौधरी अविनाश ठाकुर मानविकी संकाय से काउंसिल मेंबर विकास कुमार साहू विज्ञान संकाय से काउंसिल मेंबर गंधर्व कुमार, नव सृजन प्रतिज्ञा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रियंका कुमारी निशांत श्रीवास्तव, आदि कर रहे थे। जब छात्र परीक्षा नियंत्रक के गेट पर बैठकर धरना दे रहे थे उसी वक्त परीक्षा नियंत्रक छात्रों से वार्ता करने पहुंचे जहां छात्रों ने उन्हें 20 मिनट तक बंधक बनाए रखा और नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक किसी तरह वहां से निकल पड़े आंदोलन को आक्रोशित देखते हुए सभी छात्र छात्राओं के बीच परीक्षा नियंत्रक के द्वारा वार्ता किया गया। तथा छात्र-छात्राओं के मांग से संबंधित मांग पत्र को माननीय कुलपति महोदय के सामने रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाजिक विज्ञान संकाय से काउंसिल मेंबर दीपक कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर छात्रों को प्रमोट किया गया है। सभी विषयो में भी बरे पैमाने पर प्रमोट कर दिया गया है। किसी को 1 नंबर तो किसी को .5 नंबर से प्रमोट कर दिया गया है। और विवि प्रशासन छात्र-छात्राओं लगातार आर्थिक-मानसिक शोषण किया जा रहा है।
श्री कुमार ने विवि प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द विवि प्रशासन पीजी 1st सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के कॉपी का रेंडम जांच कराया जाय नही तो हम सभी छात्र आन्दोलन को तेज करेंगे।
इस अवसर पर छात्र नेता प्रिंस राज ने कहा कि विवि छात्रो को प्रमोट कर विवि को व्यवसाय का अड्डा बना दिया गया है। किसी मे 150 रुपया तो किसी मे 2 हजार रुपये की चालान कटवाना पर रहा है। और किसी एक परीक्षा में नही सभी परीक्षा में छात्रो को प्रमोट कर दिया जाता है। कॉपी का मूल्यांकन सही तरीके से नही किया जाता है। और विवि प्रशासन टाल-मटोल की स्थिति बनाई हुई है। अगर विवि प्रशासन अपने रवैये से बाज नही आती है तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।
श्री राज में विवि प्रशासन से मांग किया कि अभिलंब परीक्षा परिषद की बैठक बुलाकर छात्रो के रेंडम कॉपी जांच कराने की मांग की है।
वही छात्र नेता विशाल कुमार चौधरी ने कहा कि विवि प्रशासन छात्र-छात्राओं को बरगलाने का काम कर रही है। जिससे कि आम छात्र-छात्रा बर्दास्त नही करेंगे।
मार्च में छात्र नेता दीपक स्टार, अंकित राज, विनय कुमार, चंद्रभूषण, बेद प्रकाश, लूटन पासवान, मोहम्मद सहाबुद्दीन, राजू कुमार झा, संदीप कुमार, सोनू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, मोहम्मद आफताब, राहुल कुमार, पूजा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal