निजी ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों का हाल बेहाल
कोरोना के इस महामारी के दौर में समाज का एक ऐसा वर्ग जो बिना किसी क्रेडिट के समाज के विद्यार्थी के भविष्य को सदा उज्जवल करने का प्रयास करने वाले निजी शिक्षक भीषण समस्या से जूझ रहे हैं|

लहेरियासराय से अविनाश कुमार
इस समस्या से परेशान होकर दरभंगा के निजी शिक्षकों ने बैठक की एवं सारी सावधानी बरतते हुए अपने कोचिंग क्लासेज को खोलने की इच्छा जाहिर की है अपने इस मत से अवगत कराने के लिए निजी शिक्षक संघ शुक्रवार को जिला महोदय से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा| शिक्षकों ने बताया कि उनके छात्र कक्षा 11वीं 12वीं और उससे ऊपर कक्षा के हैं इसलिए उनसे सरकारी निर्देशों का पालन कराना आसान होगा वही मॉल,रेस्टोरेंट्स और बस से ज्यादा अच्छा हम लोग करोना के बचाव के नियम का पालन कर सकते हैं और करवा सकते हैं| इस पर डीएम त्यागराजन ने आश्वासन दिया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बहुत जल्दी आप लोग का संस्थान सुचारू रूप से चलेगा साथ ही डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश और सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी| वहीं दूसरी ओर
विद्यार्थी के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की लेकर चिंता है क्योंकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई तो कर रहे हैं लेकिन नेट समस्या, ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल के कारण आंख,सर, सिलेबस समाप्त करने की समस्या और कई अन्य परेशान हो रही हैं जो चिंता का विषय बना हुआ है |
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal