Breaking News

निजी ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों का हाल बेहाल कोरोना के इस महामारी के दौर में समाज का एक ऐसा वर्ग जो बिना किसी क्रेडिट के समाज के विद्यार्थी के भविष्य को सदा उज्जवल करने का प्रयास करने वाले निजी शिक्षक भीषण समस्या से जूझ रहे हैं|

निजी ट्यूशन सेंटर के शिक्षकों का हाल बेहाल
कोरोना के इस महामारी के दौर में समाज का एक ऐसा वर्ग जो बिना किसी क्रेडिट के समाज के विद्यार्थी के भविष्य को सदा उज्जवल करने का प्रयास करने वाले निजी शिक्षक भीषण समस्या से जूझ रहे हैं|

दरभंगा news 24 live
लहेरियासराय से अविनाश कुमार

इस समस्या से परेशान होकर दरभंगा के निजी शिक्षकों ने बैठक की एवं सारी सावधानी बरतते हुए अपने कोचिंग क्लासेज को खोलने की इच्छा जाहिर की है अपने इस मत से अवगत कराने के लिए निजी शिक्षक संघ शुक्रवार को जिला महोदय से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा| शिक्षकों ने बताया कि उनके छात्र कक्षा 11वीं 12वीं और उससे ऊपर कक्षा के हैं इसलिए उनसे सरकारी निर्देशों का पालन कराना आसान होगा वही मॉल,रेस्टोरेंट्स और बस से ज्यादा अच्छा हम लोग करोना के बचाव के नियम का पालन कर सकते हैं और करवा सकते हैं| इस पर डीएम त्यागराजन ने आश्वासन दिया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बहुत जल्दी आप लोग का संस्थान सुचारू रूप से चलेगा साथ ही डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश और सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी| वहीं दूसरी ओर
विद्यार्थी के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की लेकर चिंता है क्योंकि बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई तो कर रहे हैं लेकिन नेट समस्या, ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल के कारण आंख,सर, सिलेबस समाप्त करने की समस्या और कई अन्य परेशान हो रही हैं जो चिंता का विषय बना हुआ है |

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …