छात्र सेना विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा संगठन के कोर कमिटी सदस्य राहुल राज के नेतृत्व में ल•ना•मिथिला विश्वविद्यालय के अम्बेडकर पार्क में संगठन के द्वारा चलाये जा रहे गो ग्रीन अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया ।मौके पर छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र जीवन को यादगार बनाने के लिए हर छात्र को कम से कम एक वृक्ष अपने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में जरूर लगाना चाहिए । वृक्षारोपण मात्र एक औपचारिकता नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है , इसलिए मात्र वृक्षारोपण करके ही इसे पूरा नहीं किया जा सकता, इसका रखरखाव भी बेहद महत्वपूर्ण है । सीनेट सदस्य सह सी एम साइंस कॉलेज के बर्सर ,परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार झा ने छात्र सेना के कार्यों को सराहते हुए उन्हें इस तरह के सृजनात्मक कार्यों को करने के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि पेड़ हम सबके जीवन की रक्षा करता है,इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम सब भी पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी रक्षा भी करें । एक पेड़ 16 लोगों को स्वच्छ हवा प्रदान करती है। वृक्ष सिर्फ मानव के जिंदगी में ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जितने भी जीव जंतु मौजूद है उन सभी के जीवन को सुरक्षा प्रदान करती है ।मौके पर छात्र सेना के संरक्षक डॉ सुमन कुमार झा ने कहा कि इस कार्यक्रम को संगठन पूरे जिले में अगले एक महीने तक वृहद स्तर पर चलाएगी ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रगतिशील जनसंघर्ष मोर्चा के प्रदेश प्रभारी चंद्रभूषण झा ,छात्रसेना पटना प्रभारी विक्की आर्यन ,नगर अध्यक्ष आयुष झा ,सी एम साइंस कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित सिन्हा ,अरुण कुमार ,सचिन आदर्श आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
राहुल राज कोर कमिटी सदस्य

छात्र सेना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal