युवा रुचि व क्षमता के अनुरूप ही चुनें अपना कैरियर–डा चौरसिया
भारत

विकास परिषद् व आदर्श युवा क्लब के तत्वावधान में हुई कैरियर काउंसलिंग
अपने कैरियर का सिर्फ सैद्धांतिक ही नहीं,बल्कि व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक–अनुराग
बदलते समय में छात्रों की सफलता में करियर काउंसलिंग तथा उचित मार्गदर्शन की महत्ता बढ़ती जा रही है। वर्तमान शिक्षा- पद्धति के रोजगारोन्मुख न होने के कारण मेहनत के बावजूद भी छात्र दिग्भ्रमित हो जाते हैं। उक्त बातें भारत विकास परिषद् की भारती-मंडन शाखा, दरभंगा तथा आदर्श युवा क्लब, बनौली के संयुक्त तत्वावधान में यूनिक चिल्ड्रन केयर स्कूल, बनौली,दरभंगा के प्रांगण में आयोजित मैट्रिक, इंटर व स्नातक के छात्र- छात्राओं के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सी एम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने कहा। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी रुचि व क्षमता के अनुरूप ही कैरियर एवं विषय का चुनाव करें। तदनुसार विषय-विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कठिन मेहनत कर उपलब्धि प्राप्त करें।
मुख्य केरियर काउंसलर के रूप में सीटी बैंक,पुणे के प्रबंधक अनुराग अग्रज ने कहा कि छात्रों को अपने कैरियर का सिर्फ सैद्धांतिक ही नहीं,वरन व्यावहारिक ज्ञान भी होना चाहिए। छात्र समय की महत्ता समझते हुए अपने अध्ययन का समय-प्रबंधन करें तथा कैरियर के अनुस्वार अपनी तैयारी करें तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।विशिष्ट कौन्सेलर के रूप में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के मेडिकल छात्र प्रत्यूष नारायण ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल आधार है जो व्यक्ति में सद्गुण एवं अच्छे आचरण को विकसित करता है। आधुनिक शिक्षा के माध्यम से तकनीकी विकास और रोजगार पर बल दिया जाना समय की मांग है, परंतु शिक्षा का अंतिम उद्देश्य समाज कल्याण तथा राष्ट्र की समृद्धि ही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बनौली पंचायत के सरपंच अयोधी भगत ने कहा कि छात्रों को अभिभावकों की ओर से हरसंभव सुविधा प्रदान की जाएगी।अध्यक्षीय संबोधन में सरस्वती शिशु मंदिर, लहरियासराय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि शिक्षण-कार्य सर्वोत्तम समाज सेवा है। आदर्श गुरु शिष्य के हृदय में सुसंस्कार लाते हैं। जहां छात्र राष्ट्र के भविष्य हैं,वहीं गुरु भविष्य निर्माता होते हैं।
कार्यक्रम में शिक्षक सुजीत कुमार, भास्कर कुमार चौरसिया, क्लब के अध्यक्ष सुभाष कुमार राय, आलोक कुमार,सानू कुमार, अमृता, मेनका, अंशु, प्रीति, प्रियंका, चंदा, राधा, रश्मि भास्कर व जीसा प्रवीण, विकास साह, सूरज कुमार, दीपक रजक, राकेश, दीपक, बबन, मोहन साहनी व दीपक साह, कौशल,विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal