दरभंगा
आज सीपीएम जिला कमेटी की ओर से समाहरणालय के धरना स्थल पर आयकर सीमा से बाहर रहने वाले

सभी को 6 माह तक ₹7500 रुपया प्रतिमाह देने प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज 6 माह तक देने मनरेगा में 200 दिन काम देने और मनरेगा मजदूरी ₹500 करने करो ना केआर में सरकारी संपत्तियों को निजीकरण पर रोक लगाने श्रम कानून में हो रहे बदलाव पर रोक लगाने डीएमसीएच गेनिक वार्ड में दलित महिला गंगा देवी की मौत के जिम्मे वार के दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने खगरिया जिले के सीपीएम नेता जगदीश जगदीश चंद्र बसु के हत्यारे को अभिलंब गिरफ्तार कर ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया वही सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड दिनेश झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड ललन चौधरी ने कहा की कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण काम बंद रहने के चलते आर्थिक संकट बाढ़ गई है इस संकट को दूर करने के लिए आयकर दायरे से बाहर रहने वाले उन सभी परिवार को तत्काल 7500 रुपया 6 माह तक दिया जाए सरकारी गोदामों में लाखों टन अनाज सर रहा है इसे चूहा खा रहा है मगर सरकार गरीबों मैं इसे बांट नहीं रही है तत्काल परिवार के सभी सदस्यों को 10 किलो अनाज सरकार देने की गारंटी करें बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर अपने घर आए हैं इन्हें मनरेगा योजना का विस्तार एवं फंड आवंटित कर शहरी तथा ग्रामीण इलाके में इस योजना को युद्ध स्तर पर चला कर सभी को काम और मनरेगा मजदूरी ₹204 से बढ़ाकर ₹500 किया जाए कोरोना महामारी के बहाने सरकार किसान मजदूरों के लिए बने अधिकारों पर हमला कर रही है सरकारी संपत्तियों का निजीकरण किया जा रहा है और सरकार अब जनता के समस्याओं को नजरअंदाज कर चुनाव में लग गए अब उन्हें आम जनता की समस्या दिखाई नहीं दे रही है डीएमसीएच ज्ञानीक वार्ड मैं दलित महिला गंगा देवी की मौत डॉक्टर की लापरवाही और गलत ब्लड चढ़ाने से हुई यह प्रमाणित हो चुका है उसके बावजूद प्रशासनिक एवं राज्य सरकार की विफलता के कारण दोषियों पर मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों को कठोर से कठोर सजा एवं मृतक परिवार को ₹5000000 मुआवजा देने की मांग किया
सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड श्याम भारती ने कहा कि श्रम कानून में तेजी से बदलाव हो रहा है किसानों के खेती चौपट हो रही है भूख बेरोजगारी बढ़ रही है केंद्र और राज्य सरकार महामारी एवं इससे उत्पन्न संकट को रोकने में विफल रही है सरकार ने लॉकडाउन के पूर्व किसी भी तरह की तैयारी नहीं की और एकाएक लॉक डाउन होने के कारण कई तरह की संकटों का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है कल कारखाने बंद हो रहे हैं नए उद्योग स्थापित करने का सरकार का कोई प्राथमिकता नहीं है रैया म सकरी लो हट चीनी मिल अशोक पेपर मिल बरसों से बंद है सरकार इसे चालू करने में विफल रही है लॉकडाउन के बाद 15 करोड़ लोग बेरोजगार हुए उन्हे सरकार काम की गारंटी करें और तत्काल बेरोजगारी भत्ता दें खगरिया जिले के सीपीएम नेता जगदीश चंद्र बसु की हत्या सामंती अपराधियों के द्वारा किया गया मगर अभी तक सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना राज्य सरकार की अपराधी सामंती पक्षी रुख दिखाई दे रही है अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ही एक साथी की पुन हत्या कर दी गई पूरे राज्य में अपराध बढ़ रहा है मगर सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है
सीआईटीयू राज्य कमेटी सदस्य सत्यप्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार करोना जैसे महामारी समय भी मजदूरों के लिए बने कानून पर हमला कर रही है दरभंगा जिले के कई करोना क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूरों की पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पिटाई हुई करोना क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के साथ पिटाई की जांच रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया गया आए दिन मजदूरों के साथ जोर जुलुम अन्याय हो रहा है सीपीएम जिला कमेटी सदस्य गोपाल ठाकुर ने कहा कि बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार हैं जिन्हें सरकार रोजगार नहीं दे रहे हैं जो रोज गार्ड से जुड़े हुए थे उन्हें रोजगार से हटा दिया गया है सरकार उन सभी बेरोजगारों को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी करें सभा को आरती देवी राधा देवी तबस्सुम पूर्व सरपंच सुरेश पासवान ने भी संबोधित किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal