छात्र राष्ट्रीय जनता LNMU इकाई के द्वारा यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान के अध्य्क्षता में Bed फीस बढ़ोतरी एवं पीजी तृतीय सेमेस्ट रिजल्ट में भारी अनियमित के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया!

धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र राजद प्रवीण कुमार प्रशांत ने कहा कि लगतार यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा रिजल्ट में घोर अनिमयता की जाती है जिस से बहुत सारे छात्र /छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है एवं छात्र लगतार यूनिवर्सिटी का चकर लगते रहते है , वही दूसरी और जो छात्र किसान मजदूर परिवार से आते है उनके लिए bed की फीस बढ़ोतरी करना यूनिवर्सिटी प्रसासन की छात्र विरोधी चेहरा उजगार हो रहा है।
आन्दोल को उग्र होते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा परीक्षा नियंत्रक एवं प्रॉक्टर के द्वारा बात की गई जिस में सभी मांगों मानलिया गया वही रमेश रमन,लालमणि यादव,विवेक भारती,मंजीत कुमार,सुजीत कुमार,सुधीर यादव,आदि कई छात्र नेता उपस्थित थे!
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal