नावों के परिचालन के लिये जिला परिवहन कार्यालय से निबंधन कराना अनिवार्य होगा.
नाव का निबंधन शुल्क 50 रूपये निर्धारित है.
नावों के निबंधन हेतु अंचलवार रोस्टर बनाया गया.
सभी सीओ द्वारा अपने अपने अंचल में नावों का निबंधन हेतु शिविर लगाया जायेगा.
दरभंगा : आगामी बाढ़ की विभिषिका के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशानुसार दरभंगा जिला के सभी बाढ़ प्रवण अंचलों में बड़ी संख्या में नावों की व्य्वश्था की जा रहीं है.

इसमें सरकारी एवं निजी दोनों प्रकार के नाव शामिल है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अंचलों में निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा किया गया है. इन सभी नावों का जिला परिवहन कार्यालय से निबंधन कराना अनिवार्य किया गया है. सभी नाव मालिकों को नाव का
निबंधन कराने हेतु प्रति नाव 50 / रूपये शुल्क देने होंगे.
उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा द्वारा नाव मालिकों के सुविधा हेतु
अंचलवार रोस्टर निर्धारित किया गया है.
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि दिनांक 20 जून 2020 को कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल में 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक एवं कुशेश्वरस्थान अंचल में 12ः30 बजे अपराह्न से 2ः30 बजे अपराह्न तक शिविर लगाया जायेगा।
वहीं दिनांक 22 जून 2020 को गौड़ाबौराम अंचल में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न, किरतपुर अंचल में 03 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक, दिनांक 23 जून 2020 को घनश्यामपुर अंचल में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न, अलीनगर अंचल में 12ः30 बजे अपराह्न से 02ः30 बजे अपराह्न एवं बेनीपुर अंचल में 03ः00 बजे अपराह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक, दिनांक 24 जून 2020 को मनीगाछी अंचल में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न, तारडीह अंचल में 12ः30 बजे अपराह्न से 02ः30 बजे अपराह्न तक एवं सदर अंचल में 03ः00 बजे अपराह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक, दिनांक 25 जून 2020 को जाले अंचल में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न, सिंहवाड़ा अंचल में 12ः30 बजे से 02ः30 बजे अपराह्न एवं केवटी अंचल में 03ः00 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक एवं बहादुरपुर अंचल में 05ः00 बजे अपराह्न से 06 बजे अपराह्न तक एवं दिनांक 27 जून 2020 को हनुमाननगर अंचल में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न, हायाघाट अंचल में 12ः30 बजे अपराह्न से 02ः30 बजे अपराह्न तक एवं बहेड़ी अंचल में 03ः00 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया है कि रोस्टर में निर्धारित तिथि के पूर्व नाव निबंधन की प्रक्रिया यथा – विहित प्रपत्र में आवेदन का जांच प्रतिवेदन तैयार करा लेगे, ताकि अंचल में शिविर लगाकर नावों के निबंधन की कार्रवाई उसी समय पूरा किया जा सके।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal