पीजी 1st 3rd सेमेस्टर में रिजल्ट गरबरी को लेकर कुलपति का हुआ पुतला दहन।

22 जून से छात्र बैठेंगे अनसन पर।
पीजी 1st सेमेस्टर व 3rd सेमेस्टर के प्रमोटेड छात्र के कॉपी का रेंडम जांच करवाने, परीक्षा परिषद की बैठक बुलाकर रेंडम कॉपी जाँच का आदेश देने की मांग को लेकर आज आम छात्र सामाजिक विज्ञान संकाय से परिषद सदस्य दीपक झा , छात्र नेता प्रिंस राज, पूर्व परिषद सदस्य राहुल राज, विशाल चौधरी ,कौंसिल मेंबर विकाश कुमार ,मोहिनी कुमारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय चौरंगी स्थल से छात्रों का जत्था चलकर विश्वविद्यालय मुख्यालय होते हुए ललित नारायण मिश्र के प्रतिमा के सामने कुलपति का पुतला दहन किया गया ।मौके पर निशांत श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि विवि लगातार अपने मन से काम कर रही है। छात्रो को लागातार प्रमोट कर रही है। और छात्रो को प्रमोट कर विवि को व्यवसाय का अड्डा बना दिया गया है। और छात्रो का आर्थिक-मानसिक शोषण किया जा रहा हैं।
छात्र नेताओं ने कहा कि विवि में कही भी शिक्षक की बहाली नही हो रही हैं। शिक्षक कर्मचारी की घोर कमी हैं छात्र की पढ़ाई-लिखाई सही से नही हो रही हैं लेकिन छात्रो को बारे पैमाने पर प्रमोट कर दिया गया। जबकि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस स्थिति में आज छात्रो को प्रमोट जार दिया गया है।
वही छात्र नेताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से आम छात्रो के द्वारा आवेदन से लेकर आंदोलन तक किया गया। लेकिन विवि प्रशासन में कोई सुनवाई नही लिया। और छात्रो के आवाज़ को मथेरा जा रहा है।
वही छात्र नेताओं ने कहा कि अगर विवि प्रशासन छात्रो के मांगो को नही मानती है तो 22 से हम सभी छात्र आमरण अनसन पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी सारी जबाबदेही विवि प्रशासन की होगी।
पुतला दहन में डॉ. सुमन कुमार झा, अविनाश ठाकुर, संदीप कुमार, माधव कुमार, लूटन कुमार, अंकित कुमार, अन्नू प्रिया, दीपाली कुमारी,सहित कई छात्र शामिल थे।
प्रिंस राज
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal