दरभंगा। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा दिन-पर दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध मार्च निकाला गया।

जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पार्षद डॉ अब्दुस्सलाम खा (मुन्ना खान) ने किया। यह विरोध मार्च फैजुल्लाह खा के आवास स्थित जिला कार्यालय से बैलगाड़ी पर अर्द्ध नगन होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन मौलागंज, कोतवाली चौक, खानकाह चौक, मिर्जापुर चौक, राजकुमारगंज होते हुए आयकर चौक पहुंचा जहां एक पुरानी बाइक को जलाकर विरोध जताया इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जमुना खान ने कहां की पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां पेट्रोल का दाम डीजल से कम है। ऐसी निकम्मी सरकार जो सत्ता में आने के लिए पेट्रोल और गैस को अपना मुद्दा बनाया आज ही सरकार अपने आप को असमर्थ बता रही है फिर ऐसी सरकार का सत्ता में रहने का क्या उचित बनता है मैं सीधे तौर पर केंद्र सरकार से यह मांग करता हूं कि जो 2013-14 में कच्चे तेल के दाम थे आज भी कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल वही है तो फिर भारत की जनता को डीजल और पेट्रोल का दाम बाढ़ा कर कैसे लिया जा रहा है। सीधे तौर पर पूंजी वादियों को पूरी तौर पर खुली छूट दे दी गई है के गरीब जनता को चूस कर खून चूस कर बर्बाद कर दो उनको देश की उन्नति और तरक्की से कोई मतलब नहीं गरीब की जनता से कोई मतलब नहीं पूंजी वादियों को कैसे फायदा पहुंचाया जाए केंद्र में बैठी सरकार की चिंता रहती है अब बोलबचन देने से नहीं होगा आज डीजल का दाम बढ़ जाने से किसानों और ट्रक मालिकों टैक्सी मालिकों के अलावा सीधे तौर पर इससे जुड़े तमाम लोगों पर परेगा चीजें महंगी होंगी इसका जिम्मेदार कौन है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के युवा अध्यक्ष चुनमुन यादव ने कहा कि जो निकम्मी सरकार पेट्रोल डीजल और देश की सीमा सुरक्षा के ऊपर आवाज उठा कर सत्ता में आई थी आज वही सरकार नपुंसक बन कर बैठ गई है। सरकार को जवाबदेही तय करनी होगी आखिर कब तक चलेगा, वही महिला नगर अध्यक्ष आसमा खातून रसोई गैस सिलेंडर पर बढ़ते दामों पर रोक लगाने की केंद्र सरकार से मांग की है, इस ज्ञप्रतिरोध मार्च में चन्द्रकान्त सिंह यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू सरदार,जिला अकलीयत अध्यक्ष मुजफ्फर चांद,नौशाद अहमद, नफीस खान, मो०दिलशाद, मो० बबलू, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश पासवान, महिला नगर अध्यक्ष आसमा खातून, विभा देवी,आईटी सेल अध्यक्ष ईस्माइल अख्तर, काशिफ इकबाल, रौशन झा, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला सचिव ललन कुमार, पंकज कुमार, सोनू जी, डॉ० वारिस,ईं० इरशाद दस्तगीर अंसारी, छात्र नेता दीपक झा, निरुपम सिंह,मोहन यादव, मिन्नतुल्लाह अंसारी, गुनी राम, विष्णु राय, आदिल खान, ईं.इरशाद,इमरान अंसारी,आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लेकर केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal