जयनगर :- ब्रेकिंग (07 बोरीयों से 825 बोतल नेपाली देशी शराब की खेफ बरामद )
एसएसबी
48 वीं वाहिनी के कमला बी ओ पी के जवानों ने रात्रि गस्ती के दौरान तस्करी की शराब की बड़ी खेप को जब्त करने में सफल हुई है। हलाकि शराब तस्करों का दल अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। तस्कर पैदल चल कर नेपाल से शराब लेकर नेपाल के रास्ते बोरियो में शराबों को सर पर ढो कर तस्करी कर ला रहे था। तस्कर एस एस बी जवानों की गस्ती आते देख शराब की बोरियों को पटकर शराब छोड़ कर भाग गया। गस्ती के क्रम में एस एस बी जवानों ने सात 07 बोरी नेपाली देशी शराब जब्त की है।सात बोरियो में 300 एमएल का 825 बोतल नेपाली देशी शराब पाई गई। एस एस बी कमला बी ओ पी के इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर, एस आई अमित कुमार समेत अन्य जवानों ने रात्रि गस्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा के बार्डर पिलर संख्या 270/7 के समीप से तस्करी की शराब जब्त की है। तस्कर चार पांच की संख्या में बताया जा रहा है। शराब को जब्त कर कमला बीओपी लाया गया जब्त शराब को आगे की करवाई हेतू मधुबनी उत्पाद विभाग सुपूर्द कर दिया हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal