Breaking News

‘आप’ बिहार के नेताओ ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया हत्या की जताई आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग दुहराई

 

 

‘आप’ बिहार के नेताओ ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

हत्या की जताई आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग दुहराई/

दरभंगा news 24 live

नीतीश कुमार की चुप्पी पर उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी बिहार के नेताओ ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व  सुशांत सिंह राजपूत के पटना  राजीवनगर  स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उनके साथ  मौजूद पार्टी नेताओं में प्रदेश महासचिव राकेश यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता डाक्टर शशिकान्त, प्रदेश मीडिया कार्डिनेटर मृणाल कुमार राज,सास्कृतिक प्रकोष्ठ महासचिव रंजीत कृष्णा, पटना जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रह्मप्रकाश यादव, मनीष शर्मा, मुकेश मेहता आदि प्रमुख थे।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात जब मर्माहत पिता के पास आप नेतागण पहुँचे तो सुशांत के पिता बात करने की स्थिति में नही थे।उन्हे गहरा सदमा लगा है।समूचा परिवार सुशांत की मौत पर बिहार सरकार की चुप्पी पर दुःखी था।

*प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने उपस्थित मीडिया को सम्बोधन के क्रम में कहा कि – “सुशांत की मौत आत्महत्या नही अपितु हत्या प्रतीत होती है।केंद्र सरकार तुरंत सीबीआई जांच का आदेश जारी करे।आपसी फिल्मी प्रतिस्पर्धा में सुशांत की हत्या किये जाने की आशंका प्रबल होती जा रही है।

मौके पर मौजूद  आम आदमी पार्टी बिहार के मुख्य प्रवक्ता डाक्टर शशिकान्त ने कम समय मे उभरे इस बिहारी प्रतिभा के अचानक सन्देहास्पद मौत के घटनाक्रमों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि-  नीतीश कुमार जी को सामने आकर सुशांत के मर्माहत परिवार के साथ खड़े होकर उच्च स्तरीय न्यायिक जांच/ सीबीआई जाँच की मांग बुलंद करनी चाहिये।

 

Check Also

• श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष 

🔊 Listen to this श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष   जिला …