सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर छड़ी एवं छाता देकर किया सम्मानित जे,एम,सी जिलाध्यक्ष लालबाबू बीरू
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा की विदाई समारोह अंबेडकर सभागार में की गई जिसमें जिला पदाधिकारी त्यागराजन एस,एम के द्वारा उनकी कार्यों की सहाना करते हुए बताया कि किसी भी काम में अगर लगा दिया तो यह पदाधिकारी काम से पीछे नहीं हटते एवं न्यूज़ के माध्यम से सभी मीडिया को सही खबर पहुंचाने का काम कर रहे थे इनकी जीवन अच्छे से बीते शुभकामना करता हूं वही सुशील कुमार शर्मा ने अपने काम के बारे में बताया कि 89 में ज्वाइन किए थे जिसमें से लगभग 12 जिला में कार्यरत थे दरभंगा में सवा साल कैसे बीता पता भी नहीं चला और यहां रहने का एक अच्छा महसूस हुआ यहां की संस्कृति सभ्यता एवं यहां के लोग एवं पदाधिकारी पत्रकार गण बहुत ही अच्छे हैं जिला पदाधिकारी के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई जिला जनसंपर्क विभाग के कर्मियों के द्वारा ब्रीफकेस शर्ट पैंट कपड़ा सहित पाग चादर भेंट किया एवं उन्हें दिल से धन्यवाद दिया वही पत्रकार सह जेनर्लिस्ट मीडिया कॉउन्सिन के जिलाध्यक्ष लालबाबू बीरू एवं पत्रकार सह जिला कोषाध्यक्ष गुड्डू राज की ओर से छड़ी एवं छाता देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डीडीसी भू अर्जन पदाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी डीसीएलआर एवं अन्य पदाधिकारीऔर कर्मचारी उपस्थित थे वही विदाई समारोह में पत्रकार बिनय कुमार ठाकुर पत्रकार मोहन चंद्रवंशी पत्रकार चंद्रप्रकाश टिंकू कर्ण पत्रकार नवीन कुमार पत्रकार धीरज मिश्रा पत्रकार सरफराज आलम पत्रकार संजय कुमार मिश्रा पत्रकार कमलेंद्र कुमार झा आदि उपस्थित थे
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal