दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के मुड़िया पंचायत के तार सराय गांव में नए लोग जो विभिन्न पार्टी को छोड़कर जन अधिका‌र पार्टी में अपनी आस्था को दिखाते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सदस्यता जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के समक्ष ले ली। रिपोर्ट अविनाश कुमार

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के मुड़िया पंचायत के तार सराय गांव में नए लोग जो विभिन्न पार्टी को छोड़कर जन अधिका‌र पार्टी में अपनी आस्था को दिखाते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की सदस्यता जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के समक्ष ले ली और उन लोगों ने कहा कि कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का हर मुमकिन कोशिश करेंगे ताकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को मजबूत किया जा सके,सदस्यता ग्रहण करने वाले में मो०फुरकान,मो० इरशाद,मो० साबिर,मो० गुड्डू, मो० फैजान आलम, मो० आरज़ू,मो० राशिद, मो० मिनटु,मो० अशरफ, सौरभ शमीम, मोहम्मद नूर आलम, जरियाफ दानिश,,,,वहीं दूसरी ओर हायाघाट विधानसभा के अंतर्गत अनार कोठी पंचायत में भी सैकड़ों लोगों ने अन्य पार्टी को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ले ली इन सबों का मानना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पप्पू यादव जी ने बिहार के गरीब जनता के लिए जो काम किया है, उसी आधार पर हम लोग उनकी पार्टी की सदस्यता ली है,ताकि बूथ लेवल तक उनके कार्यकर्ता को तैयार कर उनकी सरकार बनाने में सहयोग करेंगे,मुख्य रूप से पार्टी में जुड़ने वाले नौशाद अली, शाकिर अंसारी, कमलेश मंडल ,मुकेश सादा, नीतीश पासवान, आदिल अब्बास, संजय झा, रवि रंजन साहू, जाहिद अमीन, एजाज अंसारी इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के नगर अध्यक्ष पप्पू सरदार सरदार ने पार्टी में सदस्यता लेने वालों का आभार व्यक्त करते हुए जन अधिकार पार्टी में स्वागत किया,युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव जीने सस्ता लेने वालों को का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के प्रदेश में अब युवा ही राज करेंगे, प्रदेश युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय,मो० अदनान,नौशाद अहमद,मो०अरमान, आसीफ हसनैन, मो० दिलशाद, छात्र नेता दीपक झा,कासीफ इकबाल, आदि मौजूद थे,

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …