गोपालगंज || लाॅकडाउन के बावजुद शिवलिंग पर जल चढाने के लिए उमड़ी श्रधालुओं की भीड़।
बताया जाता है की मांझा प्रखंड दानापुर गाँव मे कुछ साल पहले शिव जी का आगमन हुवा तब से वहां लोगो ने पूजा करना शुरू कर दिए वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला धिकारी 11से 18 जुलाई तक लॉकडाउन के घोषणा कर दिए लेकिन लोगो मे सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं कर रहे है वही दानापुर मंदिर मे भीड़ देखने को मिला !!
मांझागढ़ || जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा जिले में 11-18 जुलाई तक लाॅकडाउन की घोषणा कर दी गयी तथा जगह जगह प्रशासन के द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों का चालान भी काटा जा रहा है। इसके बावजुद लोगों में प्रशासन हीं नहीं महामारी का भी डर खत्म हो गया है।सावन के दुसरे सोमवारी को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मांझागढ़ प्रखंण्ड के दानापुर स्थित शिव मंदिर पर श्रधालुओं की भीड़ लग गयी।बता दें की इस कोरोना महामारी में ट्रशासन द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि अनावश्यक कार्य के लिए घर से बाहर ना निकलें हमेशा मास्क का प्रयोग करें इसके बावजुद लोंगों के बिच डर खत्म हो चुका है।लोग बिना मास्क के घुम रहें है।इसी बिच सावन के दुसरे सोमवारी को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मांझागढ़ प्रखंण्ड के दानापुर स्थित शिव मंदिर पर श्रधालुओं की भीड़ लग गयी तथा श्रधालुओं की भीड़ इतनी हो गयी की यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन तो दुर लोगों के खडे होने की भी जगह नहीं बची।