Breaking News

दरभंगा एंजेल हाई स्कूल उर्दू सीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट प्रकाशित हुआ स्कूल के शत प्रतिशत बच्चे पास हो गए। विद्यालय में उपस्थिति बच्चों के स्कूल की प्रिंसिपल सबीहा खानम ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया संपादकीय (दरभंगा news 24 live)

दरभंगा

एंजेल हाई स्कूल उर्दू सीबीएसई के दसवीं का रिजल्ट प्रकाशित हुआ स्कूल के शत प्रतिशत बच्चे पास हो गए। विद्यालय में उपस्थिति बच्चों के स्कूल की प्रिंसिपल सबीहा खानम ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और अपने जीवन में इसी प्रकार सफल होने की कामना की सीबीएसई के अपने-अपने रिजल्ट से सभी बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए विद्यालय के डायरेक्टर उमर खान ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह सफलता प्रिंसिपल एवं हमारे शिक्षकों की है जिस कारण आज खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है उन्होंने मीडिया के समक्ष बच्चों को समझाते हुए कहा कि यह महामारी का समय है सभी सतर्क रहें हमेशा बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें लोगों से दूरी बनाए रखें और स्वयं ही नहीं बल्कि अपने अगल-बगल के लोगों को भी प्रोत्साहित करें। निमन अच्छे प्रतिशत लाने वाले बच्चों की सूची आलिया साहब 94 % जो स्कूल की टॉपर हुई है। आलिया साहब मैथ में 98% आलिया उर्दू में 98% आजरा समाजशास्त्र में 96% रवि कुमार कैंप्यूटर में 95% रवि कुमार विज्ञान में 90% इंग्लिश में 91% आलिया

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …