Breaking News

रूम रेंट न देने की वजह से मकान मालिक द्वारा किराएदार को प्रताड़ित- वैश्विक महामारी के काल लोग धीरे-धीरे बेरोजगार हो रहे है

रूम रेंट न देने की वजह से मकान मालिक द्वारा किराएदार को प्रताड़ित- वैश्विक महामारी के काल लोग धीरे-धीरे बेरोजगार हो रहे है जिसके वजह से उनके आमदनी का स्रोत समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव उनके परिवार के सदस्यों के बीच देखने को मिल रहा है । जिसके वजह से आए दिन आर्थिक तंगी में पैसे की अभाव में कई छात्र, उनके अभिभावक एवं आम नागरिक अपने दैनिक जीवन में कई जीवन उपयोगी महत्त्वपूर्ण संसाधनों का उपयोग चाह कर भी नहीं कर पा रहे है वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा दी गई दिशनिर्देशों का अवहेलना करते हुए देश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन मकान मालिक द्वारा छात्र,उनके अभिभावक और आम लोगों को रूम रेंट का वहन न करने की वजह से काफी प्रताड़ित किया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला दरभंगा जिला के कैदराबाद नाका-02 बंगलागढ़, दरभंगा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल के सामने के मकान से जुड़ा हुआ घटना है । यह संपूर्ण मामला सोमवार पूर्वाहन लगभग 7:00 बजे की घटना है जिसमें रूम रेंट न देने की वजह से मकान मालिक द्वारा परिवार के सभी सदस्यों अर्थात चार लोगों को रूम के दरवाजा में ताला लगाकर बंद कर दिया गया । साथ ही साथ उनके निजी वाहन को भी लॉक कर दिया गया । वास्तव में यह देश के लिए एक गंभीर समस्या उभरता हुआ नजर आ रहा है । इस तरह की मामला सिर्फ दरभंगा जिला तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर जगह इस तरह की वारदात बढ़ता हुआ नजर आ रहा है । अतः वर्तमान हालत और स्थिति को मध्य नजर रखते हुए सरकार को ऐसे घटिया मानसिकता रखने और घटिया कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कारवाई करना चाहिए । साथ ही साथ वैश्विक महामारी के काल से अबतक किरायेदार द्वारा उपभोग किए गए संपूर्ण बिजली बिल मकान मालिक का माफ कर जल्द से जल्द रूम रेंट के तनाव से वैश्विक महामारी के काल से अबतक का किराया सारे किरायेदार को मुक्त किया जाए तभी इन लोगों के दैनिक जीवन में पहले की तरह पूर्ण रूप से सुधार पाएगा ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …