Breaking News

रक्षाबंधन का त्योहार छोटे से नन्हे बालक ने मनाया अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन बहन आव्या कुमारी ने मिठाई खिलाकर माथे पर तिलक कलाई पर राखी बांधकर अपने छोटे भाई नक्ष कुमार की मंगल कामना की

रक्षाबंधन का त्योहार छोटे से नन्हे बालक ने मनाया अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन बहन आव्या कुमारी ने मिठाई खिलाकर माथे पर तिलक कलाई पर राखी बांधकर अपने छोटे भाई नक्ष कुमार की मंगल कामना की
आज भाई-बहन के पवित्र संबंध का त्यौहार रक्षाबंधन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मानी जाती है इसके देवता चंद्रमा तथा यह पूर्णिमा तिथि पूर्ण नाम से विख्यात मानी गई है हमारे वैदिक सनातन धर्म में हर मास की पूर्णिमा को कोई ना कोई व्रत त्योहार होती है वैसे ही
साथ में प्रिया झा ने अपने भाइयों नवीन झा रोहित झा
मुरारी झा मनीष झा सोनू झा आशीष झा तथा अनुराग को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की


आज भाई-बहन के पवित्र संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भी एक त्योहार माना गया है भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते को एक रेशम की डोर कलाई पर बांध कर माथे पर तिलक लगाकर भाई की मंगल कामना आयु वृद्धि बहन मानती है और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाते हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …