Breaking News

दरभंगा विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत लोहारसारी बेला शंकर वार्ड नंबर 3 में मीना देवी पति स्वर्गीय लेखनाथ महतो के दुकान में चोरी हो गई रात के करीब 2:30 बजे चोरों ने दुकान का पैसे वाला दराज गला को उठाकर ले गया।

दरभंगा विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत लोहारसारी बेला शंकर वार्ड नंबर 3 में मीना देवी पति स्वर्गीय लेखनाथ महतो के दुकान में चोरी हो गई रात के करीब 2:30 बजे चोरों ने दुकान का पैसे वाला दराज गला को उठाकर ले गया जिसमें ₹56000 था जो गाड़ी का किस्ती लोन जमा करने के लिए एवं टैंपू के लॉकर का चाबी भी ले गया। मोबाइल भी चोरी कर ली इसी उपरांत पीड़िता मीना देवी ने विश्वविद्यालय थाना में चोरी को लेकर आवेदन दिए। एक तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं और दूसरी तरफ चोर को चोरी सूझ रही है। कि कहां हाथ साफ करें

Check Also

सीनेट की बैठक में भाग लेने दरभंगा पहुंची MLC शशि यादव

🔊 Listen to this   सीनेट की बैठक में भाग लेने दरभंगा पहुंची MLC शशि …

05:40