स्थाई कुलपति की नियुक्ति करें राज्यभवन नहीं तो होगा आंदोलन -एमएसयू
शनिवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने प्रभारी कुलपति की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया है उन्होंने कहा स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण सत्र अनियमित हो रहा हैं विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र हितो में कोई भी काम नहीं किया जा रहा हैं संगठन शुरुवाती दिनों से स्थाई कुलपति का मांग करता आया हैं लेकिन एक बार फिर से राज्य भवन के द्वारा प्रभारी कुलपति की नियुक्ति की गयी हैं जिससे मामला जस का तस रह गया हैं बीआरबीयू के कुलपति की नियुक्ति एलएनएमयू के प्रभारी कुलपति के लिए किया गया हैं जिस विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की डिग्री 5 सालो में पूरा होता हैं वहां का कुलपति यहाँ के प्रभारी कुलपति बन व्यस्था को कैसे ठीक कर सकते हैं यह सवाल यहाँ खड़ा होता हैं क्या प्रभारी कुलपति इस योग्य नहीं थे जिस योग्य मौजूदा प्रभारी कुलपति हैं एलएनएमयू को एक स्थाई कुलपति की जरुरत हैं और इसी छेत्र के कुलपति की जरुरत हैं जो यहाँ की समस्या को देखते हुए एक अच्छी पहल कर सके लेकिन सरकार को इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं 4-5 महीना बीत जाने के बाबजूद अब तक स्थाई कुलपति का नियुक्ति ना होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा होता हैं आखिर कितने समय और कितने प्रयास के बाद एलएनएमयू का सत्र नियमित करवाया गया था जो मौजूदा स्तिथि को देखते एक बार फिर से पीछे की ओर जा रहा हैं संगठन ने सत्र नियमित करवाने में एक अहम् किरदार निभाया हैं हमारी मांग हैं की जल्द से जल्द एलएनएमयू में स्थाई कुलपति की नियुक्ति करते हुए सत्र को पटरी पर लाने का प्रयास किया जाए अगर जल्द ही हमारी मांग पूरा नहीं किया जाता हैं तो इसके लिए संगठन राज्य भवन में जाकर आंदोलन करेगा अमन ने कहा स्थायी कुलपति की मांग को लेकर संगठन लगातार आंदोलन भी करता आ रहा हैं ट्विटर पर भी ट्रेंड करवाया गया लेकिन एक बार फिर से प्रभारी कुलपति की नियुक्ति कर यहाँ के छात्रों को ठगने का काम किया जा रहा हैं जिसे संगठन कतई बर्दास्त नहीं करेगा और इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगा। अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी
एलएनएमयू एमएसयू
Check Also
डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई बैठक
🔊 Listen to this डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई बैठक दरभंगा, समाहरणालय …