Breaking News

सी एम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित ई- कॉमर्स का वर्गारंभ कार्यक्रम आयोजित

सी एम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित ई- कॉमर्स का वर्गारंभ कार्यक्रम आयोजित

तकनीकी युग में कैरियर ओरिएंटेड कोर्स कर छात्र वैश्विक परिवार में बनें रोजी- रोजगार प्रदाता- डा फुलो

छात्र बड़े सपने देखें, तदनुरूप अपनी धैर्य व कर्मठता से सफलता की ओर कदम दर कदम आगे बढ़ें- प्रो विश्वनाथ

*ई-कॉमर्स समय की मांग, जिसमें हैं व्यापक संभावनाएं, युवा अपनी क्षमता व योग्यता से इसमें करें बेहतर- प्रदीप*

*ई-कॉमर्स ने हमें अल्प समय व कम व्यय में बेहतरीन सामान व उत्तम सेवा प्राप्त करने में बना दिया है सक्षम- डा आशीष*

*सी एम कॉलेज के 7 सर्टिफिकेट कोर्सों में सिर्फ फॉरेन ट्रेड एवं क्रिएटिव राइटिंग एण्ड ट्रांसलेशन में कुछ स्थान ही रिक्त- डा चौरसिया*

सी एम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत संचालित 6 सर्टिफिकेट कोर्सों एवं केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण में सर्टिफिकेट कोर्स में से ई-कॉमर्स में नामांकित छात्रों का वर्गारंभ कार्यक्रम ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रारंभ हुआ, जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य डा फुलो उद्घाटन कर्ता, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा अध्यक्षता, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा सम्मानित वक्ता, सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया स्वागत कर्ता, सेंट स्टीफन्स कॉलेज, रांची के प्राध्यापक प्रदीप कुमार जालुका मुख्य वक्ता, हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के कोऑर्डिनेटर डा आशीष कुमार बरियार विशिष्ट वक्ता, एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विद्यानाथ झा अतिथि वक्ता, ई-कॉमर्स के कोऑर्डिनेटर डा ललित शर्मा संचालक व विषय प्रवर्तक, छात्रा रिचा रानी वक्ता, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सोगरा धन्यवाद कर्ता आदि ने विचार व्यक्त किए। वहीं प्रो मंजू राय, डा अब्दुल हई, शंभु मंडल, डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डा मयंक श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो शाहिद हसन, के एस कॉलेज से डा आलोक प्रभात, सत्यम, विपिन कुमार सिंह, अमरजीत, अभिलाष मालाकार, अनुष्का, अविनाश झा, देवेन्द्र ठाकुर, देवेश, धर्म प्रकाश, काजल, कन्हैया, निधि, निखिल, निराले, सबीना, सविता, सुकृति, सानिया, विशाल, रवीन्द्र, राजाराम, रामसुंदर चौरसिया, रौनक चौधरी, निर्मल मिश्रा, अवनीश, रिचा रानी, ईश्वर नारायण, अतुल, कृष्ण, मंटून कुमार यादव, मीनू, गौरीशंकर, आशीष रंजन एवं मोली ठाकुर सहित 60 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।
उद्घाटन संबोधन में प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में सर्टिफिकेट कोर्स कर छात्र वैश्विक परिवार का सदस्य बनें और रोजी- रोजगार प्रदाता के रूप में राष्ट्र की सेवा करें। उन्होंने मिथिला से मधुबनी पेंटिंग, मखाना, मछली, आम, लीची व केला आदि का ई-कॉमर्स के माध्यम से व्यापार करने तथा बाहर से सस्ती वस्तुओं को मंगाकर लोगों को उपलब्ध कराने एवं बेहतरीन सेवा प्रदान कर धनार्जन हेतु प्रेरित किया।
अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि वर्तमान प्रधानाचार्य कर्मठ एवं यशस्वी हैं, जिससे कॉलेज प्रगति पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। छात्र बड़े सपने देखें और तदनुरूप अपनी कर्मठता एवं धैर्य से सफलता की ओर कदम दर कदम आगे बढ़ें। उन्होंने छात्रों से शिव संकल्पित, दृढ़ निश्चयी एवं मेहनती बनने का आह्वान करते हुए कहा कि आज पसीना बहा कर पैसा कमाना राष्ट्रभक्ति है। डॉ अंबेडकर एवं डॉ कलाम हमारे प्रेरक हैं जो अभाव एवं गरीबी में भी सितारे की तरह चमकते रहे। छात्र शिक्षकों के निरंतर संपर्क में रहें, क्योंकि शिक्षक का ह्रदय माता सदृश्य विशाल एवं उदार होता है।
संत स्टीफन्स कॉलेज, रांची के प्राध्यापक प्रदीप कुमार जालुका ने कहा कि समयानुसार व्यापार का स्वरूप बदलता रहा है। आज ई-कॉमर्स समय की मांग है, जिसमें व्यापक संभावनाएं हैं। युवा अपनी क्षमता एवं योग्यता से इसमें बेहतर कर सकते हैं। ई-कॉमर्स से उपभोक्ताओं को काफी सुविधाएं मिलती हैं। भारत जैसे उभरते हुए आर्थिक राष्ट्र के युवाओं के लिए ई-कॉमर्स वरदान स्वरूप है।
विशिष्ट वक्ता के रूप में डा आशीष कुमार बरियार ने कहा कि थिंक ग्लोबल एंड एक्ट लोकल के समय में शिक्षण के साथ ही प्रशिक्षण की बेहद जरूरत है। छात्र अपनी नियमित पढ़ाई करते हुए भी सर्टिफिकेट कोर्स कर हुनरमंद वन सकते हैं। ई-कॉमर्स ने हमें अल्प समय एवं कम व्यय में बेहतरीन सामान एवं उत्तम सेवा प्राप्त करने में सक्षम बनाया है। कोरोना काल से ई-कॉमर्स का अत्यधिक महत्व बढ़ गया है। ऐसे कोर्स कर छात्र रोजगार प्रदाता बन सकते हैं।
सम्मानित वक्ता प्रो इंदिरा झा ने सभी नामांकित छात्रों को बधाई देते हुए भाषा की महत्ता बतलाई तथा ग्लोबल मार्केट के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि आज भाषा अत्यधिक शक्तिशाली है जो हमारे व्यक्तित्व को भी निखारती है। अतिथि वक्ता के रूप में एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो विद्यानाथ झा ने ई-कॉमर्स की महत्ता बताते हुए इसे सामयिक एवं छात्रोपयोगी बताया और छात्रों से इन कोर्सों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में संचालित 7 सर्टिफिकेट कोर्सों में से सिर्फ फॉरेन ट्रेड एवं क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन में ही कुछ सीटें रिक्त हैं, जिनमें नामांकन हेतु इच्छुक छात्र 990 543 7636 तथा 98356 79796 नंबर पर संपर्क कर नामांकन ले सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवर्तन कराते हुए ई-कॉमर्स के कोऑर्डिनेटर डा ललित शर्मा ने कहा कि इस कोर्स का उद्देश्य सिर्फ प्रमाण पत्र देना ही नहीं है, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना भी है। ई-कॉमर्स के वर्ग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगे, जिसमें देश- विदेश के मान्य विद्वानों द्वारा वर्ग संचालित होंगे। विस्तार से धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सोगरा ने किया।

Check Also

दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश के तैयारी हेतु लिखित परीक्षा

🔊 Listen to this   दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल …

21:28