विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन।
• विद्यार्थियों में एकाग्रता को बेहतर करने के आसान उपाय। डॉ ए के गुप्ता
विद्यार्थियों में एकाग्रता एवं याददाश्त की कमी का कारण अनियमित जीवन शैली , नशे की आदतें, सोशल मीडिया और भोजन में जंक फूड का अत्यधिक इस्तेमाल है। उक्त बातें-डॉ ए के गुप्ता, भूतपूर्व प्राध्यापक औषधि विभाग मेडिकल कॉलेज दरभंगा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा द्वारा आयोजित दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड़, दरभंगा के सभागार में बच्चों को बतलाई।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने बच्चों को स्वस्थ जीवन का संदेश देते हुए कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज राष्ट्र और विश्व को स्वस्थ रख सकता है।
यूनेस्को के विचार बिंदुओं पर प्रकाश देते हुए प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि-स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम, खेलकूद और योग के अभ्यास पर बल देना चाहिए। वहीं डॉ एस• एन• सराफ
ने कहा कि -योग और प्राणायाम से सजगता ,एकाग्रता, व स्मरण शक्ति में काफी विकास होता है। जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी का जीवन उज्जवल बनता है। डॉ आर•एन•पी• सिंहा नेवी बच्चों के बीच अपने विचार रखें। कार्यक्रम का शुभारंभ-माननीय सदस्यों के सम्मान, दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर यूनेस्को क्लब के गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रही। जिसमें- डॉ बृजमोहन मिश्रा, डॉ बिनोद कुमार मिश्रा, डॉ लालमोहन झा, डॉ रामबाबू खेतान, डॉ मधुरंजन प्रसाद, कोषाध्यक्ष ललित खेतान, डॉ एम एच खान राजू, मनीष सिंह , डाॅ अभय कुमार कश्यप आदि रहे। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नोत्तरी किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन-संयोजक एवं निदेशक विशाल गौरव ने किया।