Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत कि सफलता हेतु अधिकारियों के साथ बैठक। 

राष्ट्रीय लोक अदालत कि सफलता हेतु अधिकारियों के साथ बैठक।

दरभंगा  10 मई 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी  ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की।

 

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों का निपटारा कराने के लिए ऋणधारकों का चयन कर नोटिस जारी करें।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करवाये ताकि ऋणधारकों को लोक अदालत की जानकारी हो सके।

उन्होंने कहा कि बैंकों के अंदर एवं बाहर बड़ें बड़ें बैनर,पोस्टर लगायें।

विशेष छूट करने एवं किस्तों में ऋण अदायगी की सुविधा संबंधी जानकारी ऋणधारकों को दें।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव आरती कुमारी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Check Also

• सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न  • मनोविज्ञान में 41 और इतिहास में 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

🔊 Listen to this • सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न   …

22:20