विश्विद्यालय के सभी लंबित परीक्षा परिणाम अभिलंब हो प्रकाशित … छात्र जदयू
स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा हुए लगभग छः महीना से अधिक हो गए हैं लेकिन स्नातक प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम अभी तक लंबित है स्नातक द्वितीय खण्ड का भी यही हाल है स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर , द्वितीय सेमेस्टर का भी परीक्षा परिणाम काफी समय से लंबित है जिससे सत्र खत्म होने में काफ़ी विलंब हो रही है जिसके कारण छात्र का भविष्य अंधकार में है । छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष मो० मोजम्मिल रजा आज़मी ने कहा है कि परीक्षा का परिणाम अभिलंब प्रकाशित नहीं किया गया तो छात्र जदयू छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर विश्वविद्यालय के इस अनदेखी रवैया को देखते हुए मिथिला विश्वविद्यालय से लेकर सभी महाविद्यालयों में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। सी एम कॉलेज परिषद सदस्य पुरुषोत्तम चौधरी ने कहा विश्वविद्यालय जल्द से जल्द वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करें जिससे नियमित समय पर परीक्षाएं आयोजित की जा सके और सभी सत्र नियमित हो। पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय का या हाल दुर्भाग्यपूर्ण है इसमें जल्द से जल्द सुधार होनी चाहिए। साथ ही मौके पर पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र जदयू आसिफ कमाल मिथिला का लाल इमामुल हक इमाम, डॉक्टर बसंत कुमार मंडल , सी एम कॉलेज कोषाध्यक्ष सी एम कॉलेज सद्दाक हुसैन राजा राम मौजूद थे।