Breaking News

दरभंगा डीजे लदे पिकअप से कुचल दो की मौत मटकोर कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा

दरभंगा डीजे लदे पिकअप से कुचल दो की मौत मटकोर कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा आपको बताते चलें कि दरभंगा मब्बी ओपी क्षेत्र के मौलागंज मैं शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गया मटकोर कार्यक्रम के दौरान डीजे लदे पिकअप से कुचलकर एक ही परिवार की एक महिला और एक यूवती मौत हो गई मृतक की पहचान शिवधारा गेहूंमी निवासी सुखराम महतो की पत्नी पार्वती देवी एवं राम दयाल महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं कई अन्य घायल भी है जिन का इलाज निजी क्लीनिक मैं चल रहा है वहीं इसकी सूचना पाते हैं नगर विधायक संजय सरावगी सदर प्रमुख शंभू कुमार साहू मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को संतावना दिया एवं श्री विधायक ने कहा कि मृतक के परिजन को पांच पांच लाख रूपये का मुआवजा जल्द से जल्द मुहैया करवाया जाएगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …