दरभंगा डीजे लदे पिकअप से कुचल दो की मौत मटकोर कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि दरभंगा मब्बी ओपी क्षेत्र के मौलागंज मैं शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गया मटकोर कार्यक्रम के दौरान डीजे लदे पिकअप से कुचलकर एक ही परिवार की एक महिला और एक यूवती मौत हो गई मृतक की पहचान शिवधारा गेहूंमी निवासी सुखराम महतो की पत्नी पार्वती देवी एवं राम दयाल महतो की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं कई अन्य घायल भी है जिन का इलाज निजी क्लीनिक मैं चल रहा है वहीं इसकी सूचना पाते हैं नगर विधायक संजय सरावगी सदर प्रमुख शंभू कुमार साहू मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को संतावना दिया एवं श्री विधायक ने कहा कि मृतक के परिजन को पांच पांच लाख रूपये का मुआवजा जल्द से जल्द मुहैया करवाया जाएगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal