यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मासिक बैठक प्रमंडलीय कार्यालय में डाक अधीक्षक पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रशासन पक्ष से डाक अधीक्षक श्री पवन कुमार प्रसाद,सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार, लेखा सहायक अशोक कुमार कर्ण कार्यालय सहायक,रंजीत कुमार, यूनियन पक्ष से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री श्री राज किशोर सहनी, प्रमंडलीय सहायक मंत्री श्री अगम प्रसाद कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने भाग लिया। बैठक में जीडीएस कर्मचारियों की लम्बित 06 एजेंडा पर सकारात्मक वार्ता हुई। और उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। 01 प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा दिनांक 21.10.2021 को प्रकाशित किए गए प्रमंडलीय ग्रेडेशन लिस्ट में लगभग 100 जीडीएस कर्मियों का नाम जोड़ा नही किया गया है,इसमें कई प्रकार की त्रुटियों का सुधार कर पुनः प्रकाशित किया जाय। 02 दिनांक 01.07.2018 से संशोधित कंबाइंड ड्यूटी भत्ता का भुगतान संबंधित जीडीएस कर्मियों को जैसे रामनाथ यादव,लक्ष्मी मंडल, रीता देवी, मो0 फिरदौस शमसी, रुद्रकांत झा के द्वारा आवेदन देने के बावजूद भी प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान नही किया गया है । 03 कार्यालय रखरखाव भत्ता दिनांक 01.7. 2018 से ₹250 से बढ़ाकर ₹500 शाखा डाकपाल को भुगतान किया जाए। 04 डाक विभाग के द्वारा शिशु शिक्षण भत्ता वित्तीय वर्ष 2019.2020, 2020.2021एवं 2021.2022 के लिए जीडीएस कर्मियों ने अपना अपना आवेदन समर्पित कर चुके हैं। इसके बावजूद भी प्रमंडलीय कार्यालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं किया गया है। 05 जीडीएस कर्मचारियों के द्वारा आई कार्ड बनाने संबंधित प्रोफार्मा में भरकर प्रमंडलीय कार्यालय में समर्पित कर चुके हैं । इसके बावजूद भी कुछ जीडीएस कर्मचारियों को आई कार्ड निर्गत नहीं किया गया है। 06 शाखा डाकघरों में फर्नीचर एवं स्टेशनरी की आपूर्ति किया जाय।
