Breaking News

मधुबनी के बलिया गांव में भीषण चोरी, बंद घरों को निशाना बना रहे पुलिस पेट्रोलिंग के अभाव में ग्रामीणों में दहशत

मधुबनी के बलिया गांव में भीषण चोरी, बंद घरों को निशाना बना रहे

पुलिस पेट्रोलिंग के अभाव में ग्रामीणों में दहशत

मधुबनी: जिले में चोरों का आतंक फिर से बढ़ गया है। चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से इलाके के लोग सहम गए हैं। ग्रामीणों को जागकर रात बितानी पड़ रही है। चोरों द्वारा खासकर वैसे घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बंद पड़े होते हैं। इन घरों के लोग या तो बाहर गए होते हैं या फिर दूर दराज शहरों में नौकरी या व्यवसाय की खातिर रह रहे हैं।
सकरी थाना क्षेत्र के बलिया गांव में रविवार की रात ऐसे ही बंद पड़े दो घरों को ताला तोड़ कर चोरों ने एक साथ निशाना बनाया। यहां से लाखों के जेवरात, मंहगे कपड़े समेत सिल्क बनारसी साड़ी, धोती, फुल पीतल के बर्तन यहां तक कि टीवी सेट आदि लेकर चंपत हो गए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह घर में टूटे ताले व बिखरे पड़े सामान देखकर लगी। श्री अमित परमानंद झा परिवार के साथ मुंबई में रहते है। जब ग्रामीणों से फोन पर सोमवार को गांव में भीषण चोरी की सूचना मिली तो मंगलवार की सुबह मुंबई से गांव पहुंचे.
पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए दी तहरीर में श्री झा ने बताया है कि उनका घर बलिया के भैरव टोल में अवस्थित है. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा की सभी छह कमरों के ताले टूटे हुए थे. गृहस्वामी ने बताया कि उन्हें जैसे ही 28 अगस्त की रात में अपने स्थाई निवास ग्राम और पोस्ट बलिया में भीषण चोरी की सूचना मिली वे 30 अगस्त की सुबह मुंबई से बलिया पहुंचे. घर में गोदरेज का अलमीरा और चार लॉकरों का ताला टूटा था एवं सभी कीमती सामान गायब थे. चोरों ने सभी कमरों को अस्तव्यस्त कर दिया था एवं बचे सारे सामान बिखरे पड़े थे. चांदी के जेवर, पीतल व फुल के बर्तन, धोती, साड़ी, टीवी सेट इत्यादि चोर ले गए थे. गैलन में रखे 20 लीटर किरासन तेल को चोरों ने उड़ेल दिया था. गृहस्वामी ने जानकारी दी है की पूर्व में भी 16 दिसंबर 2015 को उनके घर में भीषण चोरी हुई थी जिसकी सूचना थाने को दी गई थी.
श्री झा ने पुलिस से उचित कानूनी प्रक्रिया करने का आवेदन दिया है. गृहस्वामी ने बताया कि घटना की रात चोरों ने भैरव टोल में ही श्री हरिनाथ झा के घर को भी निशाना बनाया और ताला तोड़ टीवी समेत कई कीमती सामान ले उड़े. उधर ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही डिहटोल और विक्रम टोल के कई उचक्के नशा का सेवन करते है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग नही होने के कारण अपराधिक तत्वों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। चोरी की घटनाओं के बाद गांव से बाहर रह रहे लोगों की नींद उड़ गई है.

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

22:24