सीएम साइंस कॉलेज में शिक्षक दिवस पर होगा संगोष्ठी का आयोजन
‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक-छात्र संबंध: दशा व दिशा’ विषय पर प्रो अजीत कुमार वर्मा एवं डा प्रभाकर पाठक का होगा व्याख्यान
शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी 5 सितंबर को सीएम साइंस कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में आयोजित संगोष्ठी में ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक-छात्र संबंध: दशा व दिशा’ विषय पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो अजीत कुमार वर्मा एवं डा प्रभाकर पाठक व्याख्यान देंगे। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी के आयोजन के साथ-साथ प्रस्तावित विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी के दौरान अपना विचार रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।