Breaking News

दरभंगा कांग्रेस नेता के तीन हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या मामले में हुआ खुलासा जनाजे में भी शामिल हुए हत्यारे पैसे को लेकर बना हत्या का कारण आपको बताते चलें कि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए दरभंगा पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद हत्या के बाद मुंबई भागने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा था जहां एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सिमरी थाना और टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया मोहम्मद जावेद की निशानदेही पर सोभन गांव के ही मोहम्मद छोटे और मोहम्मद फिरोज को भी गिरफ्तार किया गया। हत्यारे मोहम्मद छोटे और मोहम्मद फिरोज मोहम्मद जियाउर रहमान के जनाजे में भी शामिल थे ताकि किसी को शक ना हो कि यह लोग हत्या में शामिल थे। जनाजे के बाद इन दोनों को भी गिरफ्तारी किया गया।

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

22:16