Breaking News

एक्साइज एक्ट के तहत एक अभियुक्तों को मिली 05 वर्ष का कारावास एवं 01 लाख रूपये जुर्माना की सजा

एक्साइज एक्ट के तहत एक अभियुक्तों को मिली 05 वर्ष का कारावास एवं 01 लाख रूपये जुर्माना की सजा

दरभंगा, – जिला अभियोजन कार्यालय, दरभंगा द्वारा बताया गया है कि माननीय न्यायालय, विशेष न्यायाधीश (उत्पाद-2), दरभंगा द्वारा आज 14 दिसम्बर 2022 को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 (संशोधित – 2022) की धारा 30(a) के अन्तर्गत अभियुक्त गोपाल महतो, पिता – यदु महतो, सा. – चक्का, थाना – मनीगाछी, जिला – दरभंगा को अलीनगर थाना काण्ड संख्या – 34/18 (जी.ओ – 344/18) में दोषी करार दिया गया तथा पाँच वर्ष का कारावास एवं एक लाख रुपये जुर्माना की सजा दी गयी। उन्होंने कहा कि उक्त अभियुक्त द्वारा जुर्माना की राशि नहीं देने पर अतिरिक्त 03 माह का साधारण कारावास की सजा भुगतना पड़ेगा।
इस मुकदमे के अभियोजन पदाधिकारी विशेष लोक अभियोजक, उत्पाद, दरभंगा हेमन्त कुमार हैं।

 

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

22:16