Breaking News

जब होती हैं अकेली लड़कियां तो सोचती हैं ये बातें

हर कोई अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सभी कुछ जानना चाहता है, लेकिन लड़कियां आसानी से अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं करती। हालांकि लड़कियां जब अकेले में होती हैं तो वह कुछ ऐसा सोचती है जो आप कभी महसूस भी नहीं कर पाएं। हर लड़की चाहती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा हो, जिससे वो अपनी हर बात शेयर कर सके। उससे प्यार कर सके, लड़ सके, अपनी परेशानियों में उसके कंधे पर सिर रखकर रो सके। लेकिन उनके मन में ये बातें चलती रहती हैं…

  1. हर लड़की के मन में कभी न कभी ये बात तो जरूर आती है कि वो किसी के लिए कुछ पकाए। कुछ स्पेशल, किसी खास के लिए कुछ स्पेशल पकाना, वो भी अपने हाथों से। कोई लड़की भले ही अपने मुंह ये बात कहे न, लेकिन वो ऐसा करना जरूर चाहती है।
  2. अकेले बैठकर खाना किसे पसंद होता है? ऐसे में कोई साथ बैठकर खाए तो, खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है।
  3. हम सभी को किसी ऐसे शख्स की तलाश होती है जिसके साथ हम अपने दिन की शुरुआत करें। घर के छोटे-बड़े कामों को जिसके साथ हंसते-खेलते पूरा कर लें।
  4. भले ही हमारे पास दुनियाभर की खुशियां हों लेकिन इन खुशियों का महत्व किसी के साथ होने से बढ़ जाता है।
  5. काश कोई ऐसा हो, जो मेरी हर जरूरत के समय साथ खड़ा दिखे।
  6. माना कि मैं बहुत समझदार हूं। वर्क प्लेस पर लोग मुझसे सलाह लेते हैं। लेकिन कोई तो ऐसा होना चाहिए जिसके आगे मैं बच्ची बन सकूं।

Check Also

बाल संरक्षण से संबंधित विषयों पर आयोजित एक दिवसीय-सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी  राजीव रौशन के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

🔊 Listen to this बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनका संरक्षण करना हमारा परम …