लोग वजन कम करने के लिए बहुत सारे तरीके अपनाते है|पर उनको कामयाबी नहीं मिल पाती|अगर आप भी ऐसे ही उपाय कर कर के थक चुके है तो हमारे द्वारा बताये हुए इन कुछ उपयो को अपनाये,इन उपयो को अपना कर बहुत जल्दी आप अपने बढे हुए वजन से छुटकारा पा सकते है .
1-लाल मिर्च का सेवन वजन को कम करने में मदद करता है|इसमें भरपूर मात्रा में बायोएक्टिव कंपाउंड होता है जो भूख को कंट्रोल करके वजन कम करता है|
2-वजन कम करने के लिए रोज पपीते का सेवन करना चाहिए| 3-काली मिर्च में मौजूद एल्कोलॉयड पाइपरीन नमक तत्व कई तरह से आपके बढ़ते हुए वेट को कंट्रोल करता है|
4-अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो रोजाना 8 गिलास ठंडा पानी पिए|पानी आपकी बॉडी से फैट को कम करता है|एक दिन में 8 गिलास पानी पीने से 70 कैलोरीज कम होती हैं|
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal
