Breaking News

विद्यापति सेवा संस्थान ने श्रीअयोध्याधाम में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्म दिवस

विद्यापति सेवा संस्थान ने श्रीअयोध्याधाम में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्म दिवस

कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनका परिचय देने में किसी विशेष पहचान की आवश्यकता नहीं होती। ना ही, उन्हें शब्दों में बांधा जा सकता। वे भाषा, साहित्य, स्वर एवं कविता से परे होते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेई जी का व्यक्तित्व उन्हीं में से एक था। ये बातें बड़ा भक्त माल, श्रीअयोध्याधाम के स्वामी अवधेश कुमार दास ने शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित जन्मदिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि राजनेता अटल जी का मानवीय चेतना संपन्न व्यक्तित्व काव्य जगत की ओर से राजनीति को दिया गया एक अनमोल उपहार था। नाम के अनुरूप विकट आंधी-तूफान जन्य परिस्थितियों से जूझ कर देश की मान-प्रतिष्ठा तथा संस्कृति के रक्षक भारत मां के इस सपूत पर समस्त भारतवासियों को आज भी गर्व है।
विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने मिथिला मैथिली के विकास में स्व वाजपेयी के योगदानों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें मिथिला-मैथिली का सच्चा हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि हम मिथिलावासियों के लिए यह अत्यन्त गर्व का विषय है कि जिस सदन के पहले संविधान संशोधन प्रस्ताव के तहत पंडित नेहरू ने मिथिला में जमीनदारी उन्मूलन का प्रस्ताव लाया था, उसी सदन के 100वें संशोधन के रूप में अटल जी की सरकार ने करोड़ों मिथिलावासी के माँ की भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर गौरवशाली उपहार प्रदान किया। अपने संबोधन में उन्होंने अटल के सपनों का मिथिला बनाने के लिए पृथक मिथिला राज्य के गठन को जरूरी बताया।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा ने कहा कि छोटी सी अवधि में ही उन्होंने देश के नाम व मिथिला की मान के लिए जो कार्य किए, इतिहास में निर्विवाद रूप से स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। वरिष्ठ साहित्यकार डा महेंद्र नारायण राम ने कहा कि वास्तव में सागर की गहराइयों में हिलोरें लेने वाला, आकाश की ऊंचाइयों को छू लेने वाला अटलजी का बहुआयामी व्यक्तित्व एक साथ कवि, लेखक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ सरीखे विविध आयामों को अपने में समेटे शोभायमान था।
प्रो विजय कांत झा ने स्व वाजपेयी को भारतीय दर्शन एवं सांस्कृतिक चेतना को समर्पित व्यक्तित्व बताते हुए मिथिला को सब कुछ देने की चाहत रखने वाला महान व्यक्ति बताया। डा सुषमा झा ने उन्हें राजनीति का मर्यादा पुरुषोत्तम बताते कहा कि सत्ता के खेल में राष्ट्रीय एकता का बिखराव उन्हें कतई पसंद नहीं था।
नवल किशोर झा ने संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होने के करीब 19 साल बीत जाने के बाद भी मैथिली भाषा में प्राथमिक शिक्षा नहीं शुरू होने पर चिंता जाहिर की। आशीष चौधरी ने अपने संबोधन में मैथिली को राज-काज की भाषा बनाये जाने पर बल दिया।
जन्मदिवस समारोह का संचालन करते हुए संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने संस्थान के तत्वावधान में भगवान राम की जन्मभूमि में मिथिला के लोगों द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रम को अभूतपूर्व संयोग बताते कहा कि अनेकता में एकता का संगम, अटल जी के व्यक्तित्व की पहचान थी। इनके व्यक्तित्व में कभी उनका कवि रूप मुखरित हो उठता, तो कभी दार्शनिक रूप। कभी कठोर अनुशासन प्रिय शिक्षक के रूप में दिखते, तो कभी आज्ञाकारी कर्तव्य परायण छात्र के रूप में। एक योग्य राजनीतिज्ञ होने का प्रमाण उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ सरीखे खिताबों से मिल चुका था। यही कारण था कि उम्र के लंबे दहलीज पर पहुंचने के बाद भी उनका सफर समाप्त नहीं हुआ। उनके व्यक्तित्व का निखार कभी थमने का नाम नहीं लिया। वह निरंतर नए-नए रूप बदलकर, नए-नए लक्ष्य लेकर विकास की ओर उस झरने की तरह बढ़ते रहे, जिसका उद्देश्य था-
‘चलना है केवल चलना, जीवन चलता ही रहता है!
रुक जाना ही मर जाना है, निर्झर यह झर झर कहता है!!’
जन्मदिवस समारोह में धन्यवाद ज्ञापन पुरूषोत्तम वत्स ने किया। समारोह में अर्जुन झा, जगन्नाथ झा, विष्णु कुमार, डा महानंद ठाकुर, दुर्गा झा, सीताराम झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Check Also

 विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया।

🔊 Listen to this विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा …

03:25