Breaking News

मधुबनी  कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट

मेगा वैक्सीनेशन अभियान 24 व 27 जून को , जिला स्तरीय पर्यवेक्षण टीम का गठन

-प्रतिदिन 6000 लोगों की हो रही कोरोना संक्रमण की जाँच
-जिले में अब तक 50.24 हज़ार लोगों को दिया गया कोविड का टीका
– हर घर दस्तक के माध्यम से टीका से वंचित लोगों को किया जा रहा टीकाकृत

मधुबनी  कोरोना संक्रमण की संभावित चौथी लहर को देखते हुए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसको लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। ख़ासकर संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान को भी गति दी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सभी लोगों को शत प्रतिशत टीकाकृत किया जाए। लोगों को कोरोना संक्रमण जैसी खतरनाक महामारी से बचाया जा सके ,इसके लिए लगातार टीकाकरण अभियान चला कर कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के साथ साथ हर घर दस्तक अभियान के माध्यम से भी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिससे सभी लोगों को टीकाकृत किया जा सके। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 व 27 जून को महा मेगाअभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर सभी प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षण टीम का गठन किया गया है। वहीं जिले में प्रतिदिन 6000 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है।

जिले में अबतक 50.24 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार जिले में अब तक 50 लाख 24 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 27,76,221 लाख लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है, जबकि 21,64,341 हज़ार से अधिक दूसरे एवं 83,982 हज़ार लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है। वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के 1,39,680,15 से 17 वर्ष के 3,07,722, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 27,46,610, 45 से 60 वर्ष के 9,30,633 तथा 60 वर्ष से ऊपर के 8,67,102 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे एवं बूस्टर डोज के लिए लगातार प्रयासरत है और लोगों से भी टीकाकरण करवाने के लिए अपील की जा रही है।

छूटे हुए लोगों को टीकाकृत करना मुख्य मकसद: डीआईओ

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड टीका से वंचित लोगों का टीकाकरण करना हम लोग का मुख्य मकसद है। इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीका की तीनों डोज लेना अति आवश्यक है, वह भी सही समय पर। डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि अभियान के साथ-साथ प्रतिदिन अस्पतालों में एवं हर घर दस्तक के माध्यम से टीका से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा रहा है।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …