रोसड़ा(समस्तीपुर) दिल्ली के पार्टी दफ्तर में घुसकर पार्टी विरोधी नारे एवं राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी पर जानलेवा हमला के प्रयास के विरोध में सोमवार को स्थानीय पांचूपुर चौक पर सीपीआई—एम रोसड़ा अंचल कमेटी के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान आरएसएस मुर्दाबाद एवं पीएम मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाया गया. मौके पर आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आरएसएस ने अपने गुंडों के द्वारा हमारे पार्टी दफ्तर में पहले तो पार्टी विरोधी नारे लगवाये. साथ ही महासचिव पर जानलेवा हमला करने का प्रयास भी करवाया गया जो काफी शर्मनाक है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही होगी. कार्यक्रम का नेतृत्व ध्रुवकांत राय ने किया. मौके पर जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार, अंचल सचिव मुकेश कुमार, सीताराम राय, आशीष महतो, राम कुमार, संतोष, प्रदीप, सुमित्रा देवी, लीला देवी, ममता देवी, राधा देवी, कला देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal