दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में 22-23 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें कई जाने-माने विदेश के शिक्षाविद के भाग लेने की संभावना है।
इस आशय की जानकारी कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने आज विवरणिका का विमोचन तथा शिक्षा शास्त्र विभाग का वेबसाइट (www.edulnmu.com) का लोकार्पण करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग ने 26-27 जुलाई को सफलतापूर्वक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया था। उसके अतिरिक्त कई गोष्ठियों तथा व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया है। इसी कड़ी में फरवरी माह में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रही है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय के प्रो. माइकल वान विक, वेस्टर्न विश्वविद्यालय सिडनी के प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय, काठमांडू के प्रो. काशीनाथ न्याउपेन, रॉयल विश्वविद्यालय भूटान के डॉ. पूर्ण प्रसाद शर्मा ने आने की अपनी सहमति दे दी है। सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में विश्व के जाने-माने शिक्षाविद के अतिरिक्त देश के जाने माने पर्यावरणविद एवं शिक्षाविद के भाग लेने की संभावना है। जिसमें उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय संस्थान मेघालय के विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र राय बेंगलुरु से नैक उप सलाहकार डा. देवेंद्र काउड़े, दिल्ली से नीपा के संकाय अध्यक्ष प्रो सुधांशु भूषण, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के प्रो. अख्तर सिद्दीकी इत्यादि लोगों ने भी सहमति दे दी है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने शिक्षा शास्त्र विभाग के वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा की तकनीकी युग में वेबसाइट का रहना आवश्यक है ताकि विश्व के लोगों को विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. चौधरी ने कहा कि सेमिनार का विषय पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन शिक्षा की भूमिका है। इसके साथ ही सेमिनार में 19 सब टॉपिक पर मंथन होगा। वेबसाइट की जानकारी देते हुए चौधरी ने कहा कि इसमें विभाग की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है ताकि सही ढंग से विश्व में विभाग की पहचान हो सके। सेमिनार हेतु पंजीयन ऑनलाइन होगा तथा वेबसाइट पर विभाग द्वारा किए गए विभिन्न व्याख्यानमाला का विषय भी दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल, विभागाध्यक्ष, प्रो. विनय कुमार चौधरी, सेमिनार की सह संगठन -II शाहिना मतीन, संयुक्त संगठन सचिव डा कुमारी स्वर्णरेखा, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक डा शंभु प्रसाद, निरद राजा आदि उपस्थित थे।