MSU की छात्रा प्रतिनिधि के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान 

छात्र संघ चुनाव को लेकर एमआरएम कॉलेज की छात्रा कॉलेज में चला रही हैं सदस्यता अभियान

एमएसयू की छात्रा प्रतिनिधि के द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नवनियुक्त एमआरएम कॉलेज अध्यक्ष अंशु कुमारी कॉलेज संयोजक काजल शर्मा कॉलेज प्रभारी मुस्कान कुमारी और काजल कुमारी के नेतृत्व में एमआरएम कॉलेज पर शनिवार को सदस्यता अभियान सह जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान में शामिल अध्यक्ष अंशु कुमारी और संयोजक काजल शर्मा ने कहा राजनीति से छात्रा काफी दूर रेहती हैं जिस कारण हमारे क्षेत्र का विकाश काफी पीछे हो गया हैं प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा का हाल देयनीय बना हुआ हैं छात्रा को मौजूदा राजनीति में आगे आने की जरुरत हैं तभी एक बेहतर समाज का निर्माण किया जाएगा कहा एमआरएम कॉलेज में छात्र सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं हैं छात्राओं से अवैध रूप से पैसा वसूल किया जाता हैं कॉलेज में प्रोफेसर की कमी हैं शुद्ध पेयजल शौचालय की भी समस्या हैं कॉलेज के पास ई-लाइब्रेरी आधुनिक प्रयोगशाला कैंटीन साइकिल स्टैंड जैसी सुविधा भी उपलब्ध नहीं हैं हम छात्राओं को जाकर उनके हक़ के लिए आवाज उठाने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं संगठन के द्वारा छात्र हित से जुड़े 15 सूत्री मांग को लेकर पूर्व में ज्ञापन सौंपा जा चूका हैं जिसपर अब तक किसी तरह का पहल होता हुआ नहीं दिख रहा हैं संगठन जल्द ही कॉलेज में आंदोलन को लेकर घोषणा करने का काम करेगा जिसकी तैयारी में हम सभी छात्रा काम कर रहे हैं और छात्राओं की समस्या को अपने मांग में शामिल करने का काम कर रहे हैं कहा कॉलेज में संगठन छात्र संघ चुनाव में पूरी मजबूती के साथ खड़ा होने का काम करेगा जिसके लिए हम सभी तैयारी कर रहे हैं ताकि कॉलेज में छात्र सुविधा बहाल हो सके कहा हम कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर कॉलेज के विकासत्मक कार्य में काम करना चाहते हैं अगर कॉलेज प्रशासन हमारी मांगो पर कारवाई नहीं करता हैं तो हम सभी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन भी करने का काम करेंगे इस अभियान में दीपा कुमारी कुमकुम कुमारी ख़ुशी मिश्रा निक्की अमृता राय अमृता कुमारी आसिफा समेत कई छात्रा उपस्थित थे।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …