संविधान बचाओ-देश बचाओ अभियान के मौन जुलूस में ऑल इंडिया तन्जीम-ए-इंसाफ के दर्जनों कार्यकर्ता हुए शामिल
दरभंगा संविधान बचाओ-देश बचाओ अभियान के आवाह्न पर किलाघाट हमीदिया मदरसा से पोलो मैदान तक वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित मौन जुलूस में ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के दर्जनों कार्यकर्ता ने भाग लिया। वही इस कानून के खिलाफ हुए आंदोलन में एकजुटता जाहिर कर इस आंदोलन का समर्थन किया। मौके पर तंजीम-ए-इंसाफ के जिला संयोजक अहमद अली तमन्ने ने कहा कि यह वक्फ संशोधन बिल लाकर सरकार वक्फ की जमीन जो जनकल्याण हेतु उपयोग हो रहा है या उपयोग होगा। उसे अपने मित्र अडानी और अंबानी को देने चाहती है। हम लोग सरकार के इस मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। हमारा यह आंदोलन का आज आगाज हुआ है। हम आने वाले दिनों में अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। वही जिस तरह तीन काला कृषि कानून वापस हुआ था उसी तरह वक्फ संशोधन कानून को भी वापस लेने हेतु सरकार को मजबूर करेंगे। वही एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने कहा कि अभी हमारा आंदोलन शुरू हुआ है। यह बिल लाकर सरकार का मुस्लिम विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया है। वही सरकार के सहयोगी इस बिल के समर्थक जदयू, लोजपा, हम जैसी खुद को सेकुलर पार्टी घोषित करने वाले पार्टी का भी चेहरा बेनकाब हो गया है। यह बिहार क्रांतिकारियों की धरती है। हम अपने क्रांतिकारी तेवर को अभी तक भूले नहीं है। हम इस कानून को वापस लेने तक संघर्ष के मैदान में डटे रहेंगे। मौके पर मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष व सीपीआई के जिला सहायक मंत्री राजीव कुमार चौधरी, राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह, एआईवाईएफ के राज्य उपाध्यक्ष आनंद मोहन, पूर्व राज्य उपाध्यक्ष राजू मिश्रा आदि मौजूद थे।