14 अप्रैल को पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला
दरभंगा प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा द्वारा बताया गया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,दरभंगा द्वारा रोजगारोन्मुखी पहल की ओर एक कदम बढ़ाते हुए 14 अप्रैल 2025 को समय 08:50 बजे पूर्वाह्न से 05:30 बजे अपराह्न तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा के परिसर में PM National Apprenticeship Mela/RDSDE का आयोजन किया जाना निर्धारित है।
उक्त मेले में विभिन्न जिलों/राज्यों के प्रतिष्ठानों/नियोक्ता द्वारा सरकारी एवं निजी आई.टी.आई प्रशिक्षणार्थियों के सभी बेरोजगार अभ्यार्थियों का NAPS Portal (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीयन कराते हुए चयन किया जाना हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,दरभंगा के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।