सतीघाट से राजघाट सड़क निर्माण को लेकर कुशेश्वरस्थान में ऐतिहासिक जनआंदोलन, हजारों की संख्या में जुटी जनता – एसडीओ को सौंपा गया मांग पत्र
कुशेश्वरस्थान सतीघाट से राजघाट सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी माँग को लेकर आज कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र एकजुट होकर सड़कों पर उतर आया। सुबह 9 बजे पंचवटी चौक से शुरू हुआ यह जन आंदोलन चिंगड़ी, सिमराहा, पकाही, झझरा, वरना, दिनमो, बड़गांव, गोठानी समेत कई पंचायतों से होते हुए सतीघाट चौक पहुँचा, जहाँ विशाल जनसैलाब ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए उग्र प्रदर्शन किया।
जनता का जनसैलाब बना चेतावनी का प्रतीक
छात्र नेता दिलखुश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह आंदोलन किसी पार्टी, संगठन या व्यक्ति का नहीं बल्कि आम जनता का है, जिसे अब सड़क की दुर्दशा और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बर्दाश्त नहीं।
उन्होंने बताया कि “यह केवल ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है!”
समाजसेवियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने दी स्पष्ट चेतावनी
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि “जब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक जनता चुप नहीं बैठेगी। जनता के साथ भेदभाव छल जनप्रतिनिधि कर रहे हैं अब जनप्रतिनिधि को शबक सिखाना युवाओं बखूबी जानता है।
वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा, “जनता को धोखा देने वालों को जवाब देने का वक्त आ गया है। सड़क अधिकार है, कोई भीख नहीं जनता के साथ जिस तरह जनप्रतिनिधि और विभाग मिली भगत से कार्य कर रहे है इसको हर मोड पर जवाब मिलेगा।
प्रशासन को सौंपा गया मांग पत्र, मिला आश्वासन
प्रदर्शनकारियों समाजसेवी त्रिभुवन कुमार आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार मो आफताब छात्र नेता दिलखुश कुमार सहित आंदोलन कारीयो के समक्ष अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती को मांग पत्र सौंपते हुए सड़क निर्माण की तत्काल शुरुआत की माँग की। एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामला वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
“अब कागज़ नहीं, धरातल पर बदलाव चाहिए!”
समाजसेवी मोहम्मद आफताब ने सड़क पर तत्काल जल छिड़काव की माँग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अगली लड़ाई कानूनी और ज़मीनी दोनों स्तरों पर होगी।
जनप्रतिनिधियों का एक सुर – “हमारे विधायक-सांसद नहीं सुन रहे, अब जनता के साथ खड़े हैं”
वरना पंचायत के मुखिया मोहम्मद मुजीब, हरौली के मुखिया राजीव झा, पकाही-झाझरा के मुखिया पप्पू मांझी, दिनमो के अविनाश आज़ाद, चिंगड़ी-सिमराहा के वीरेंद्र चौपाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। सभी ने एक स्वर में कहा, “अब अगर हमें सुना नहीं गया, तो हम भी हर विकल्प के लिए तैयार हैं।”
दुकानदारों का दर्द – “हम भूख से मरने की कगार पर हैं”
स्थानीय दुकानदार गुरुचरण पोद्दार, लड्डू सिंह, दानिश यादव, अनिल कुमार और रितेश कुमार ने कहा कि खराब सड़क के कारण कोई ग्राहक नहीं आता। व्यापार ठप हो चुका है। अब हम भी सड़क के लिए संघर्ष में कूद पड़े हैं।
युवाओं का जोश – परिवर्तन की लहर
हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं –सुशील कुमार मनीष कुमार भूषण कुमार ऋषिकेश सिंह अंकित कुमार सौरभ कुमार मुकेश कुमार शशि रंजन रितेश रंजन कमल नाथ कुमार चंदन कुमार गेविन कुमार जोशी मो इरशाद पोद्दार मिथुन शाह लालू प्रसाद यादव रविंद्र कुमार ठीठर यादव चंद्रिका प्रसाद यादव अनिमेष आजाद समेत हजारों युवाओं ने संकल्प लिया कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलनकारी समाजसेवी त्रिभुवन कुमार विनोद कुमार मनोज कुमार दिलखुश कुमार आफताब आलम ने शांति व्यवस्था कायम रखने एवं सफल आंदोलन के लिए तमाम आंदोलनकारियों सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं विधानसभा वासियों को आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।