Breaking News

आरबीजे बेला कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम परिसर में आयोजित 

आरबीजे बेला कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम परिसर में आयोजित

 

वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान में प्रधानाचार्य, समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई शिक्षक एवं स्वयंसेवक हुए शामिल।

 

पेड़- पौधे साधु सदृश सदा हमें भोजन, वस्त्र, आवास, शुद्ध वायु तथा औषधियां आदि प्रदान करते हैं- डॉ चौरसिया

रमावल्लभ जालान बेला कॉलेज, दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से केन्द्र सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना को क्रियान्वित करते हुए विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया की उपस्थिति एवं प्रधानाचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ चौरसिया ने वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण में इसके योगदानों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, ताकि उन्हें स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण हस्तगत कराया जा सके। अन्यथा नयी पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। वृक्ष हमें साधु की तरह हमेशा अपना फल- फूल, तना-जड़, पत्ते-बीज आदि प्रदान कर हमारे लिए भोजन, वस्त्र, आवास, शुद्ध हवा तथा औषधि प्रदान करते हैं। महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी प्रो शिवनारायण राय ने भी कार्यक्रम में बोलते हुए स्वच्छता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पर्यावरण के लिए वृक्षों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। समारोह में बोलने वाले प्रमुख लोगों में प्रो लाल तुना झा, प्रो ललित मोहन मिश्र, अनिल ठाकुर, दयानंद प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, बिरेंद्र कुमार पासवान, सुरेश पासवान, विनोद कुमार दास, इंद्र नारायण झा, सुजीत कुमार, अमन कुमार, आशा कुमारी, अंजली कुमारी, प्रीति, अनीशा, सपना, गुंजा, गुड़िया, शिवानी, वर्षा, रागनी, मदन कुमार आदि शामिल थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …