Breaking News

रोहतास: नवजात बच्ची को मिला परिवार, सिंगापुर के दंपती ने लिया गोद; DM की देखरेख में पूरी हुई कानूनी प्रक्रिया

रोहतास: नवजात बच्ची को मिला परिवार, सिंगापुर के दंपती ने लिया गोद; DM की देखरेख में पूरी हुई कानूनी प्रक्रिया

 

रोहतास जिले में संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के माध्यम से पहली बार दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए एक नवजात बालिका को सिंगापुर के दंपती ने गोद लिया। रोहतास डीएम उदिता सिंह द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (SAA) रोहतास में पल रही आवासित परित्यक्त बालिका को दत्तक ग्रहण की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सिंगापुर के दंपति को गोद दिया गया। यह इस जिले के प्रथम दत्तकग्रहण प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA), नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी की गई। दत्तक ग्रहण समारोह समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया, जहां डीएम ने बच्ची के नए माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को एक सुरक्षित और प्यारभरा परिवार मिलना चाहिए, जिससे उनका समुचित विकास हो सके।

मौके पर में जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक राजीव रंजन, सीपीओ मिराजुद्दीन सिद्दीकी, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के समन्वयक मिथिलेश कुमार, संबंधित दंपति और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और इसमें सभी कानूनी पहलुओं का ध्यान रखा गया। डीएम ने बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया कि वे आगे भी जरूरतमंद बच्चों के पुनर्वास और उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य करें, ताकि हर बच्चा सुरक्षित वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सके। जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बच्चे को कानूनी प्रक्रिया पूरी करके ही गोद लें।

Check Also

टटुआर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ

🔊 Listen to this टटुआर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ …

00:55