दरभंगा के सदर पीएचसी में रोजाना की जा रही कोरोना जांच
•संक्रमण कम होने के बावजूद बरती जा रही सतर्कता
•अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाता सख्ती से अनुपालन
•बिना मास्क के अस्पताल परिसर में प्रवेश वर्जित
दरभंगा ज़िला में कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद सदर प्रखंड अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है। आने वाले मरीज व अन्य लोगों को बिना मास्क के अंदर प्रवेश नहीं मिलता है। अस्पताल में मरीजों की चिकित्सा के दौरान विशेष सावधानी बरती जाती है। रोजाना संचालित होने वाले ओपीडी में मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अनुपालन को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया गया है। ताकि कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन न हो पाए एवं कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को कम किया जा सके। इसकी निगरानी अस्पताल के हेल्थ मैनेजर रेवती रमण प्रसाद खुद करते हैं। बाहर से आने वाले मरीजों के पास मास्क की उपलब्धता नहीं रहने पर उन्हें संक्रमण के मद्देनजर मास्क भी मुहैयाा करायी जाती है। इसके अलावा समय- समय पर संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया जाता है।
संक्रमण के प्रसार कम होने के बावजूद जांच जारी:
संक्रमण का प्रसार रोकने को लेकर सदर पीएचसी क्षेत्र अंतर्गत रोजाना कोरोना जांच की जा रही है। इसमें आसपास से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाती है। आने वाले लोगों की रैपिड एंटीजेन किट से जांच की जाती है। जांच के उपरांत रिपोर्ट बता दी जाती है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित व्यक्ति की डॉक्टर जांच करते हैं। किसी प्रकार लक्षण पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी जाती है| इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अस्पताल में संपर्क करने को कहा जाता है| समय समय पर संबंधित मरीज की देखरेख अस्पताल के कर्मियोंं के द्वारा की जाती है|
मास्क पहन पहुंच रहे अस्पताल:
सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद का कहना है कि कोरोना को लेकर धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आई है| इसका असर अस्पताल परिसर में देखने को मिलता है| पहले की अपेक्षा लोग मास्क पहने हुए देखे जाते हैं| कुछ ही लोग ऐसे आते हैं जो बगैर मास्क पहने अस्पताल परिसर में आ जाते हैं| यहां पहुंचने पर उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे की जानकारी दी जाती एवं उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से तुरंत मास्क उपलब्ध कराया जाता है| इसके अलावा गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्गों के आने पर उन पर खास ध्यान दिया जाता है। अनावश्यक भीड़ ना लगे इसके लिए अस्पताल के कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं संक्रमण के मद्देनजर अस्पताल परिसर में मरीज व परिजनों के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
कोरोना से बचाव के तरीके:
•हमेशा मास्क पहने
•साथ मे सैनिटाइजर रखे
•लोगों से उचित दूरी बनाए
•सदैव कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करें
•सन्देह होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें