Breaking News

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 14 दिनों तक चलेगा अभियान

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की हुई शुरुआत, 14 दिनों तक चलेगा अभियान

47 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को खिलाएंगी दवा
कार्यक्रम के लिए 2166 टीम का हुआ गठन

समस्तीपुर । फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला सहित अन्य प्रखंडों में गुरुवार को सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम(एमडीए) की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर एसपीओ डॉ. विनय कुमार शर्मा ने सिविल सर्जन तथा अन्य जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा सेवन कर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की। इस अवसर पर एसपीओ डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में अगले 14 दिनों तक सर्व जन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा घर-घर जाकर 2 साल से अधिक उम्र के लोगों को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी। फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जिसे फाइलेरिया की दवा सेवन से ही बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्ष्ण सामने आने में वर्षों लग जाता है। इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। उन्होंने बताया लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। तथा 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रोग से ग्रसित एवं गर्भवती महिला को फाइलेरिया की दवा नहीं खिलाई जाएगी।

सर्वजन दवा सेवन के 14 दिनों के इस कार्यक्रम में एक से छठे दिन तक दवा खिलाई जाएगी। वहीं 8 से 13 वें दिन तक छूटे हुए घरों में दवा खिलाई जाएगी और फिर भी अगर कोई छूट जाता है तो 14 वें दिन भी उनको दवा खिलाई जाएगी। हमें यह हमेशा याद रखना है कि एलबेंडाजोल की गोली को हमेशा चबाकर ही खाना है। कहा कि फाइलेरिया में लक्षण उभरने में 10 से 15 वर्षों का समय लगता है। अत: इसका बचाव ही इसका इलाज भी है।

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि जिले में लगभग 47.70 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। . अभियान के कुशल क्रियान्वयन के लिए दो आशा की एक टीम बनाई गयी है। जिसमें आशा, वॉलिंटियर्स, को अभियान में लगाया गया है । अभियान के लिए 2166 टीम का गठन किया गया है ।आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए 205 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है।

ऐसे खानी है दवा :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। . एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है। .

जन-जागरूकता पर बल :
अभियान के विषय में जन-जागरूकता बढ़ाने में जीविका, पंचायती राज विभाग एवं शिक्षा विभाग की अहम भूमिका होगी। जिले में गठित स्वयं सहायता समूहों में जीविका कार्यकर्ता अभियान के दौरान फाइलेरिया दवा के बारे में लोगों को अवगत कराएंगी। साथ ही यह सुनश्चित कराएंगी कि अभियान में दवा का सेवन शत-प्रतिशत हो।

क्या है फाइलेरिया:

इसे हाथीपावं रोग के नाम से भी जाना जाता है। . बुखार का आना, शरीर पर लाल धब्बे या दाग का होना एवं शरीर के अंगों में सूजन का आना फाइलेरिया की शुरूआती लक्ष्ण होते हैं। . यह क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलता है। . आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लसिका (लिम्फैटिक) प्रणाली को नुकसान पहुँचाता है। . फाइलेरिया से जुडी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा( पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अंडकोश की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभावित होती है। .

किसी प्रकार की समस्या होने पर सुपरवाइजर से करें सम्पर्क:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा फाइलेरिया से बचाव के लिए डीईसी खुराक जरूरी है। . डीईसी खुराक फाइलेरिया परजीवी को मारने का काम करते हैं। . दवा खाने के बाद फाइलेरिया के कीटाणु मरने लगते हैं। . रोगी को हल्का बुखार, सिरदर्द या उल्टी की शिकायत होती है। . इससे घबराना नहीं चाहिए। . ये कुछ समय बाद स्वत: समाप्त हो जाते हैं। . खुराक खाने से कोई परेशानी या एलर्जी हो तो स्वास्थ्य केंद्र संपर्क करें.अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो टीम के सुपरवाइजर से सम्पर्क कर सकते हैं. या 104 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। . उनको तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी। .

मौके पर भीबीडीसी संतोष कुमार केयर इंडिया के डीपीओ भीएल प्रभाकर कुमार मिश्रा , जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …