Breaking News

छात्रों को होने वाले समस्या को लेकर एमएसयू का छात्र अदालत कल 

छात्रों को होने वाले समस्या को लेकर एमएसयू का छात्र अदालत कल
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा एक बार फिर से छात्र अदालत का आयोजन गुरुवार से मिथिला विश्वविद्यालय में शुरू किया जा रहा हैं इस बात की जानकारी देते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा पिछले 2 सालो से विश्वविद्यालय में छात्रों को कई तरह के समस्या का सामना करना पर रहा हैं जब से नया डाटा सेंटर को विश्वविद्यालय में लाया गया हैं तबसे समस्या और भी बढ़ गया हैं रिजल्ट जैसे तैसे प्रकाशित किया जा रहा हैं हजारों छात्रों के रिजल्ट में एब्सेंट लगा दिया गया कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया तो कई का रिजल्ट तक वेबसाइट अपलोड नहीं किया गया जिससे रोजाना सेकरों हजारों छात्र विश्वविद्यालय आकर इधर उधर घूमते रहते हैं और विश्वविद्यालय का चक्कर काटते रहते हैं जहाँ पर दलाल प्रविर्ती के लोग छात्रों से पैसा का उगाही करने का काम करते हैं जिसको देखते हुए संगठन के द्वारा ऑनलाइन मीटिंग कर निर्णय लिया गया की अब फिर से छात्र अदालत का आयोजन शुरू कर छात्रों के समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा छात्रों को अब घबराने का कोई जरुरत नहीं हैं जिनको समस्या हैं छात्र अदालत के माध्यम से समाधान किया जाएगा एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा व कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा के नेतृत्व में छात्र अदालत का आयोजन गुरुवार से शुरू किया जाएगा इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा छात्र अदालत के माध्यम से छात्र से जुड़े तमाम समस्या का समाधान किया जाएगा पूर्व में भी सांगठन के द्वारा छात्र अदालत का आयोजन किया जाता रहा हैं अब फिर से इसकी शुरुवात गुरुवार से होने जा रहा हैं ऐसे जितने भी छात्र जो अपने रिजल्ट की समस्या को लेकर पड़ेसान हैं वो छात्र अदालत में आकर निशुल्क बिना किसी पड़ेसानी का अपना काम करवा सकते हैं संगठन की ओर से टेबल कुर्सी और बैनर लगाकर विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों की समस्या को सुनकर ऑन स्पॉट समाधान करने का काम किया जाएगा आप तमाम पत्रकार बंधु से निवेदन हैं की इस छात्र अदालत का खबर हर छात्र तक पहुंचाने में हमारी मदद करें ताकि छात्रों का काम बिना किसी पड़ेसानी का किया जा सके गुरुवार को दिन के 11 बजे से इस छात्र अदालत का आयोजन किया जाएगा
आपकी गरिमायी उपस्थित हमें नव ऊर्जा का संचार करेगा

Check Also

यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित

🔊 Listen to this   यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा एवं उत्तरी बिहार उद्यान समिति के …

09:00