दरभंगा जालान बेला महाविद्यालय, बेला, दरभंगा में प्रधानाचार्य डा0 नरेन्द्र कुमार चैधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान
में सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गयाण् कार्यक्रम की शुरूआत डा0 अमरनाथ झा ने वेदध्वनि से हुई. मिथिलांचल के परम्परानुसार सभी आगत अतिथियों का पाग.चादरए मोमेंटों आदि से सम्मानित किया गया. साथ ही सभी अतिथियों के द्वारा स्व0 रमाबल्लभ जालान जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. स्वागत गान डा0 अमृता राय, एवं उनके सदस्य गण सुश्री अराध्या कुमारी, सुश्री नन्दनी कुमारीए सुश्री वैष्णवी सिंह, श्री संत कुमार झा (हारमोनियम) पंकज कुमार (तबला) ने किया. अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा0 नरेन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार के कई शहरों में भूण्जलस्तर नीचे चला गया हैण् पर्यावरण को लेकर गंभीर होने की जरूरत हैण् बिहार को बाढ़ और सुखे का एक साथ सामना करना पड़ता हैण् हमें हरियाली को बढ़ाना हैण् जल और हरियाली के चलते ही जीवन हैण् नशामुक्ति ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बहुत फायदा हुआ हैण् महिलाओं के अनुसार जब से शराबबंदी हुई हैए तब से उनके पति शराब पीकर घर नहीं आते हैं बल्किे अपने साथ तरकारी घर ले जाते हैंण् महिला सशक्तिकरण के द्वारा ही हम अपने देश को विकसित देशों की ओर लेकर जा सकते हैं, विशिष्टि अतिथि सत्यनारायण पासवान ने राष्ट्र सेवा को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य किसी न किसी कारणवश राष्ट्र की सेवा में ही लगा रहता है, बस इसका ज्ञान कर लेना ही मनुष्य का धर्म है। समाज में घरेलू स्तर पर हो रही समस्याओं को भी अपने स्तर से दूर करने का प्रयास राष्ट्रसेवा कहलाता है, अपनी संस्कृति को भूल जाना राष्ट्रद्रोह कहलाता है। विशिष्ट अतिथि डा मोहन मिश्र, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) ने कहा कि राष्ट्र का आधार शिक्षा से होता है। उन्होंने महाविद्यालय सेवा विकास योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार अपनों से असामंजस्य होने की परिस्थिति में उन्होंने महाविद्यालयों के परिपेक्ष्य में सप्ताह भर में ही पदों को सृजित करने का कार्य कियाण् चयन समिति की अनुशंसा की सूचना भी सप्ताह दिन में निर्गत करने की बात कही, उन्होनें सेवाशर्त प्रणाली के तहत प्रबंधीय व्यवस्था में सुधार होने की भी चर्चा की. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री अजय कुमार जालान ने कहा कि हम हमेशा से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत हैं. हाल ही में हमने सरकारी आदेशानुसार कर्मचारियों को महाविद्यालय के आय का 70 प्रतिशत प्रतिमाह भुगतान करना प्रारम्भ कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम महाविद्यालय को और भी विकास की ओर ले जायेंगें और इसे अत्याधुनिक महाविद्यालय के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास करेंगें.
मुख्य अतिथि डा0 अजीत कुमार चैधरी ने बाल विवाह उन्मूलन का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा पर अत्यधिक जोर देने की आवश्यकता है। जलजीवन हरियाली से प्रदुषण के साथ.साथ हमारे जीवन की निरस्ता भी कम होगीण् उन्होंने इसके लिए वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान को लगातार किए जाने की बात कही. विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलसचिव डा विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियत समय पर महाविद्यालय में होते रहना चाहिए ताकि महाविद्यालय वो स्थल है जहाँ से छात्र अपने जीवन की रूपरेखा का ढ़ंचा तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी मित्रों के अथक प्रयास से ही आज हमारा विश्वविद्यालय सूबे में प्रथम स्थान पर है और हम लगातार नियमित सत्र के लिए प्रयासरत हैं. संबद्ध महाविद्यालयों का पूरे बिहार की शिक्षा में 70 प्रतिशत योगदान हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि 2020 में ही सभी वित्तरहित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतमान दिया जा सकता है. इसके लिए सरकार के उठाये गये कदम की उन्होनें सराहणा व्यक्त की है. विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र प्रसाद गांई, भूतपूर्व प्रधानाचार्य, महात्मा गाँधी महाविद्यालय आदि ने भी अपने मन्तव्य रखे। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य हीरालाल सहनी के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर विशिट अतिथि मो0 तौशिक इमाम हाशमी तथा श्री विनोद कर्ण ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं से जुड़े हुये तीन योजना – स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सहायता भत्ता एवं बिहार कुशल युवा कार्यक्रम आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक सभी के समक्ष रखा. मौके पर कार्यक्रम में प्रो0 लालटूना झा, प्रो0 नारायण कुमार झा, प्रो0 कामेश्वर प्रसाद यादव, प्रो0 ललित मोहन मिश्र, प्रो0 शिवनारायण राय, डाॅ कृष्ण कुमार अग्रवाल, श्री अनिल ठाकुर एवं छात्र-छात्राओं के साथ.साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में अभिषेक कुमार, ममता कुुमारी, भावना कुमारी, रितेश ठाकुर, भाग्यचन्द्र पासवान आदि ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।
दरभंगा news24live सम्पर्क सूत्र 9097031527