दरभंगा छात्र सेना की बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया के नेतृत्व में विश्वविद्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में रखा गया ।बैठक में प्रमुख रूप से संगठन विस्तार ,

छात्र सेना की बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया के नेतृत्व में विश्वविद्यालय सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में रखा गया ।बैठक में प्रमुख रूप से संगठन विस्तार ,

दरभंगा news 24 Live रिपोर्ट ajit kumar singh

विश्वविद्यालय इकाई का गठन ,जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आदि पर चर्चा किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सुमन कुमार झा ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए जल्द ही सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए छात्र सेना संस्थापक सदस्य राहुल राज ने कहा कि संगठन जल्द ही सभी प्रखंडों में टीम निर्माण करेगी।साथ ही देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर जल्द ही डॉ राजेन्द्र प्रसाद जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।जिसकी परीक्षा उनके पुण्यतिथि पर 28 फरवरी को दरभंगा,बेनीपुर,अलीनगर,सिंहवाड़ा,बहेड़ी एवम बिरौल के विभिन्न सेंटर पर आयोजित किया जाएगा ।छात्र नेता अनुराग सिंह गौतम ने कहा कि छात्र सेना अगले 3 महीने के अंदर 5 ज़िलों में अपना विस्तार करने जा रहा है ।छात्र नेता अमित कुमार झा ने कहा कि संगठन अलीनगर में जल्द ही डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर आंदोलन करेगा ।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय विश्वविद्यालय कमिटी का गठन किया गया ।जिसमें विश्वविद्यालय प्रभारी मगन कुमार पासवान ,विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद पर कौंसिल मेंबर के जीते उम्मीदवार प्रशांत रॉय ,उपाध्यक्ष अनुज कुमार ,महासचिव के पद पर एमएलएसएम कॉलेज की कोषाध्यक्ष पद पर जीती उम्मीदवार श्वेता कुमारी को बनाया गया ।साथ ही कल CAA एनआरसी ,एनपीआर को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला में जोर शोर से दरभंगा स्टेशन के पास भाग लेगी ।बैठक में सी एम साइंस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ,महासचिव दीपांशु कुमार ,सूरज कुमार ठाकुर ,अविनाश कुमार ,विकाश कुमार ,ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
राहुल राज
संस्थापक सदस्य
छात्र सेना

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …